Ravichandran Ashwin: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को एक विशाल अंतर से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) जीत लिया। विराट कोहली 49 और अजिंक्य रहाणे 46 रन पर आउट हुए और उनके जाते ही भारत की रही सही उम्मीदें भी धूमिल हो गई। यह लगातार दूसरा मौका था जब भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार मिली हो। पिछली बार साल 2020 में न्यूजीलैंड के हाथों उन्हें पराजित होना पड़ा था।
टीम इंडिया को आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) की कमी खली। जिस खिलाड़ी ने भारत को WTC के फाइनल में पहुंचाने में मदद की, भारत के वही नंबर वन टेस्ट बॉलर फाइनल में पानी पिलाने को मजबूर थे। इसी बीच उन्होंने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने संन्यास लेने की तैयारी कर ली थी।
भारत को खली आर अश्विन की कमी
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) खेलने उतरी । कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई ने ट्रेविस हेड (Travis Head) (163) और स्टीव स्मिथ (121) की पारियों की बदौलत 469 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में टीम इंडिया 296 रन बना सकी। कंगारू टीम ने दूसरी पारी आठ विकेट के नुकसान पर 270 रनों पर घोषित कर टीम इंडिया को 444 रनों का लक्ष्य मिला। पाचवें दिन का खेल शुरु हुआ और टीम इंडिया ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 209 रनों से अपने नाम कर लिया।
संन्यास लेने की कर चुके थे तैयारी
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा था।ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। टीम इंडिया को रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की कमी खल रही है। जिस खिलाड़ी ने भारत को WTC के फाइनल में पहुंचाने में मदद की, वही रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) फाइनल में पानी पिलाने पर मजबूर थे। उन्हें यह कहकर टीम से बाहर कर दिया गया कि इंग्लैंड कि परिस्थितियों में स्पिन कारगर साबित नहीं होगी।
उनके स्थान पर शार्दुल ठाकुर को टीम में खिलाया गया। इसी बीच आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने संन्यास लेने की तैयारी कर ली थी। दरअसल एक हालिया इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि वह अपनी पत्नी से कह चुके थे कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद वह संन्यास का ऐलान कर देंगे। उन्होंने इस इंटरव्यू के दौरान कहा,
“मैंने अपने जीवन में जो कुछ भी किया है, उस पर मुझे बहुत गर्व है, सिर्फ विकेटों या रनों के कारण नहीं। बल्कि मैं कितनी लगातार खुद को बदलने में सक्षम रहा हूं। एक चीज जो वास्तव में क्रिकेटर्स या किसी को भी बूढ़ा होने पर परेशान करती है, वो असुरक्षा है। मेरे लिए, जब क्रिकेटर उम्रदराज हो जाते हैं और जब वो अनुभवी हो जाते हैं तो ये कैसे बंद हो जाता है; आप किसी चीज को इतनी मजबूती से पकड़ना चाहते हैं, कि अंत में आप अपनी ही गर्दन तोड़ देते हैं।”
“जब मैं बांग्लादेश से वापस आया, तो मैंने अपनी पत्नी से कहा कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज मेरी आखिरी सीरीज बन सकती है। मेरे घुटने में कुछ समस्या थी। मैंने कहा कि मैं अपने एक्शन को बदलने जा रहा हूं क्योंकि ये वास्तव में बहुत गति प्राप्त करता है और इसके साथ जब मैं उतर रहा था, तो मेरा घुटना थोड़ा मुड़ रहा था। टी20 विश्व कप के कारण मैंने पर्याप्त काम का बोझ नहीं उठाया था, लेकिन जिस तरह से गेंद आ रही थी, उससे मैं खुश नहीं था।”
Post a Comment