David Warner: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच एजबेस्टन में एशेज का पहला टेस्ट मैच जारी है. इस मुकाबले का आज आखिरी दिन है. मेहमान टीम को जीत के लिए जहां 7 विकेट की दरकार है तो वहीं मेजबान को महज 174 रन की जरूरत है. ऐसे में जाहिर सी बात है ये मैच एक रोमांचक मोड़ पर आ चुका है, जहां से पलड़ा किसी के भी पक्ष में जा सकता है. वहीं कंगारू टीम के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने भले ही पहले मैच में कुछ खास कमाल नहीं किया. लेकिन, इसके बाद भी उन्होंने वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ अब खुद उनसे आगे निकल गए हैं.
वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ वॉर्नर ने रचा इतिहास
दरअसल ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने एशेज सीरीज के पहले मुकाबले की दोनों पारी में इंग्लैंड के सामने फ्लॉप रहे हैं. लेकिन टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की सूची में उनका नाम शामिल हो गया है. अंग्रेजी टीम खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने यह रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया है. इस लिस्ट में भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सगवाग को उन्होंने पीछे छोड़ दिया है.
इस खास क्लब में कंगारू बल्लेबाज ने मारी धमाकेदार एंट्री
एशेज के पहले टेस्ट की दूसरी पारी में डेविड वॉर्नर (David Warner) ने 36वां रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज कराई है. इस लिस्ट में एलिस्टर कुक, सुनील गावस्कर, ग्रीम स्मिथ और मेथ्यू हेडन जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। आपको बता दें कि ये सभी खिलाड़ी टेस्ट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप खिलाड़ी रहे हैं.
टेस्ट में ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
एलिस्टर कुक- 11845
सुनील गावस्कर- 9607
ग्रैम स्मिथ- 9030
मैथ्यू हेडन- 8625
डेविड वॉर्नर- 8208*
वीरेंद्र सहवाग- 8207
ऐसा रहा David Warner का टेस्ट करियर
ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2011 में टेस्ट डेब्यू करने वाले विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का टेस्ट करियर बेहद शानदार रहा है. उन्होंने अपनी अंतर्राष्ट्रीय टीम के लिए अब तक 105 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें 8 हजार से ज्यादा (8,247) रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 25 शतक और 3 दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं. इसके अलावा 34 अर्धशतक भी उनके खाते में दर्ज है. उनके इस बेहतरीन करियर में अब सबसे ज्यादा ओपनर के तौर पर रन बनाने वाले बल्लेबाज का रिकॉर्ड भी दर्ज हो चुका है.
एक टिप्पणी भेजें