‘फालतू में उंगली क्यों कर रहे’ इंग्लैंड की बार्मी आर्मी ने कोहली को लेकर की घटिया हरकत, भड़के फैंस!

16 जून से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जानी वाली प्रसिद्ध एशेज सीरीज के पहले मैच का आगाज हो चुका है। बर्मिंघम में खेले जा रहे इस रोमांचक मुकाबले में इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड ने स्टार बल्लेबाज जो रूट के शानदार शतक की मदद से पहली पारी में 393 रन बनाकर घोषित की। जिसके जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 311 रन बना लिए थे। इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के फैंस बार्मी आर्मी ने संन्यास से वापसी करने वाले इंग्लिश ऑलराउंडर मोईन अली को लेकर अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जो जमकर वायरल हो रहा है।

मोईन की वापसी पर बार्मी आर्मी ने की यह शर्मनाक हरकत

एजबेस्टन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे ऐतिहासिक एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में मोईन अली ने वापसी की है। 2021 में खेल के सबसे लंबे प्रारूप से संन्यास लेने के बाद अब मोईन अली ने आयरलैंड के खिलाफ चोटिल हुए जैक लीच की जगह टीम में वापसी की है। मोइन अली की वापसी हालांकि बल्ले से उतनी कारगर साबित नहीं हुई। अली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 17 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाए।

लेकिन, पहले दिन के आखिर में इंग्लैंड ने पारी घोषित कर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इस बीच दूसरे दिन पहले सत्र में गेंदबाजी करने आए मोईन अली की वापसी पर इंग्लैंड की बार्मी आर्मी ने उनके स्वागत के लिए एक ट्वीट किया। ट्वीट के जरिए बार्मी आर्मी ने अली का एक वीडियो शेयर किया। जिसमें अली, भारत के खिलाफ एक टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली का विकेट लेते नजर आ रहे हैं। इस बीच भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर बार्मी आर्मी को इस हरकत के लिए जमकर ट्रोल किया।

गौरतलब है कि 2021 में मोईन अली ने 67 टेस्ट मुकाबले खेलने के बाद यह कहते हुए संन्यास ले लिया था कि, उनको क्रिकेट के इस लंबे प्रारुप की कोई भूख नहीं बची। हालांकि इस इंग्लिश खिलाड़ी का करियर अब तक शानदार रहा है। अली ने अपने टेस्ट करियर में अब तक खेले 65 टेस्ट मैचों में 2932 रन बनाए। इसमें 5 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने लंबे प्रारूप में 197 विकेट लिए हैं।

यहां देखिए बार्मी आर्मी की हरकत पर फैंस के रिएक्शन

रिएक्शन

 

0/Post a Comment/Comments