क्रिकेट छोड़ बड़े पर्दे पर जडेजा लगाएंगे मंनोरजन का तड़का, ‘बिग बॉस ओटीटी’ में ली शानदार एंट्री

Ajay Jadeja: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट एस श्रीसंत बिग बॉस को भला कौन नहीं जानता. क्रिकेट के मैदान से लेकर वो बिग बॉस का सफर तय कर चुके हैं. भले ही वो इस ट्रॉफी को जीतने से चूक गए थे. लेकिन, अब भारतीय टीम से एक और जाना माना चेहरा इस शो का हिस्सा बनने जा रहा है. ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Big Boss OTT) का दूसरा सीजन जल्द शुरू होने वाला है और इस रिएलटी शो में आने के लिए कई कंटेंस्टेंट तैयार हैं. इसी लिस्ट में भारतीय टीम के क्रिकेट जडेजा का नाम शामिल हो गया है. आइये जानते हैं क्या है पूरी खबर.

मैं इस शो में जाने के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं- Ajay Jadeja

दरअसल बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 का शुरूआत आज से हो रहा है और उससे पहले भारतीय क्रिकेटर के तौर पर आ रहे कंटेस्टेंट का बड़ा खुलासा हुआ है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा (Ajay Jadeja) हैं जो इस घर में आने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. अपनी कमेंट्री से इन दिनों फैंस के बीच छाने वाले पूर्व भारतीय खिलाड़ी को अब फैंस एक नए रूप में देखने वाले हैं.

इस बारे में खुद उन्होंने जानकारी साझा करते हुए कहा,

“मैं वाकई में भारत के सबसे बड़े रियलिटी शो का हिस्सा बनने और पूरी नई पीढ़ी के साथ बातचीत करने के लिए उत्साहित हूं. क्रिकेट के विपरीत, जहां यह खेल के बारे में है, यह मेरे लिए एक नया अनुभव है.”

बिग बॉस में अजय जडेजा को लाने के पीछे छिपा है ये बड़ा मकसद

शो के बारे में आगे बात करते हुए अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने कहा,

“बिग बॉस ओटीटी में पूरे देश को आपके वास्तविक रूप का पता चलता है और हर विचार पर सवाल उठाया जाता है और इसके लिए मैं पूरी तरह से एक्साटेड हूं.”

इसी बीच सूत्रों के हवाले से आ रही खबर की माने तो इस भारतीय क्रिकेटर को इस शो में लाने के पीछे बड़ा मकसद है. माना जा रहा है कि उन्हें इस घर में लाने का मकसद शो में एक नया आयाम जोड़ना है. मैदान के अंदर और बाहर खेल में उनके योगदान ने अपने समय के सबसे प्रिय क्रिकेटरों में से एक के तौर पर अपनी जगह पक्की की है.

0/Post a Comment/Comments