राशिद खान को मुंबई इंडियंस ने किया अपनी टीम में शामिल, पोलार्ड होंगे कप्तान

 


एमआई न्यूयॉर्क (MI New York) ने आगामी एमएलसी 2023 (Major League Cricket 2023) प्रतियोगिता के लिए राशिद खान, ट्रेंट बाउल्ट और कैगिसो रबाडा के साथ स्टार स्टडेड गेंदबाजी समूह क ऐलान कर दिया है। एमआई न्यूयॉर्क ने डलास में तीन सप्ताह के टूर्नामेंट (Major League Cricket 2023) के लिए वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन, आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे टिम डेविड, डेवाल्ड ब्रेविस और जेसन बेहरेनडॉर्फ को भी साइन किया है। अपने विदेशी दल को टारगेट करने के लिए, कीरोन पोलार्ड को टीम का कप्तान बनाया गया है। जबकि, डेविड विसे अन्य ऑलराउंडर हैं।

राशिद खान और रबाड़ा की जोड़ी करेगी कमाल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राशिद खान और रबाडा के लिए एमआई फ्रेंचाइजी के तहत दूसरी बार एक ही टीम में होंगे, इससे पहले दोनों खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका की SA20 लीग में एमआई केपटाउन के लिए खेल भी चुके हैं। एमएलसी 2023 (Major League Cricket 2023) टूर्नामेंट में निकोलस पूरन और ट्रेंड बौल्ट एमआई ग्रुप के साथ अपने संबंधों का विस्तार भी करने वाले हैं।

इससे पहले यह दोनों खिलाड़ी यूएई में आयोजित होने वाली ILT20 लीग इवेंट में एमआई अमीरात के लिए खेले थे। टीम डेविड और डेवाल्ड ब्रेविस के लिए यह तीसरी एमआई फ्रेंचाइजी होगी, इससे पहले ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल और SA20 लीग इसी टीम का हिस्सा रहे हैं। वहीं जेसन बेहरेनडॉर्फ आईपीएल के बाद दूसरी बार ही एमआई फ्रेंचाइजी का हिस्सा होने जा रहे हैं।

एमआई न्यूयॉर्क को लेकर बोले आकाश अंबानी

गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी ने एमआई न्यूयॉर्क को लेकर कहा कि यह युवाओं, अनुभव और पावर का एक असाधारण ग्रुप है। इसके अलावा, हमारे पास टिम डेविड और ब्रेविस के रूप में रोमांचक प्रतिभाशाली क्रिकेटर्स हैं, जबकि जेसन बेहरेनडॉर्फ और डेविड विसे सिद्ध कलाकार हैं। हमारे स्थानीय अमेरिकी खिलाड़ियों के असाधारण कौशल के साथ मिलकर, हमें विश्वास है कि एमआई न्यूयॉर्क यूएसए के क्रिकेट सरंचना में इस टूर्नामेंट का स्तर ओर भी ऊंचा करेगा। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रॉबिन पीटरसन को मुख्य कोच बनाया गया है, जबकि मुंबई इंडियंस के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को बॉलिंग कोच बनाया गया है।

0/Post a Comment/Comments