अंबाती रायडू ने संन्यास लिया वापस! एक बार फिर से सुपर किंग्स की टीम में खेलेंगे, इस बड़ी लीग में लिया हिस्सा

 


Chennai Super Kings:  चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर आईपीएल 16 का खिताब अपने नाम कर लिया। आखिरी गेंद तक चले इस रोमांचक मुकाबले में सीएसके (Chennai Super Kings) ने गुजरात की टीम को पांच विकेट से हरा दिया। इसी के साथ चेन्नई की टीम ने अपना पाचवां आईपीएल टाइटल जीतकर मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली। सीएसके (Chennai Super Kings) की टीम ने अपना आखिरी आईपीएल खेल रहे अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) को खास अंदाज में विदाई दी। हालांकि वह एक बार फिर सीएसके की टीम के साथ जुड़ गए हैं।

अंबाती रायडू को खास अंदाज में विदाई दी

आईपीएल 16 का खुमार इस बार दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों के सिर चढ़कर बोला। आखिरी लीग मैच में प्लेऑफ में जाने वाली चौथी टीम का पता चल पाया। आईपीएल के फाइनल में दो सबसे बड़ी टीमों की टक्कर हुई थी एमएस धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस। वर्षा से बाधित इस मैच का फैसला निर्धारित दिन नहीं हो सका तो इसे रिजर्व डे के दिन शिफ्ट कर दिया गया।

29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में सीएसके (Chennai Super Kings) ने गुजरात की टीम को आखिरी गेंद पर हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। उन्होंने अपनी टीम के खिलाड़ी अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) जिन्होंने फाइनल से पहले अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था। को खास अंदाज में विदाई दी।

एक बार फिर सीएसके के साथ जुड़े

अंबाती रायडू ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। उनके इस फैसले ने दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों को उदास कर दिया। आईपीएल में जिन दोनों टीमों के लिए वह खेले उनके लिए उन्होंने अपना अतुलनीय योगदान दिया। सीएसके (Chennai Super Kings) ने ट्रॉफी जीतकर अंबाती रायडू को यादगार विदाई दी। जीत के बाद कप्तान एमएस धोनी ने टीम के सीनियर खिलाड़ी अंबाती रायडू को ट्रॉफी उठाने के लिए बुलाया। रायडू का यह आखिरी आईपीएल मैच था।

वह आईपीएल इतिहास के लेजेंड खिलाड़ियों में से एक हैं। हालांकि वह सीएसके का साथ नहीं छोड़ रहे हैं और एक बार फिर इस टीम के साथ जुड़ गए। दरअसल अब दाएं हाथ के यह बल्लेबाज अमेरिका में होने वाली एमएलसी यानि मेजर लीग क्रिकेट में टेक्सस सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे। उनके अलावा ड्वेन ब्रावो, डेवन कॉनवे, मिचल सैंटनर, डेविड मिलर, डेनियल सैम्स वो ओवरसीज खिलाड़ी होंगे जो इस टीम से खेलेंगे।

0/Post a Comment/Comments