क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अंबाती रायडू ने किया सनसनीखेज़ खुलासा, टीम इंडिया के इन दो खिलाड़ियों को बताया अपनी बर्बादी का दोषी


 Ambati rayudu:विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम को 2019 विश्व कप में हार मिल गई थी। इस विश्व कप में भारतीय टीम के कई ऐसे फैसले थे जो समझ के पड़े थे। कुछ ऐसा ही सबसे बड़ा फैसला था टीम में अंबाती रायडू का शामिल ना होना। अंबाती रायडू भारतीय टीम के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक थे लेकिन अंतिम मौके पर उनका नाम वर्ल्ड कप स्क्वाड में नहीं था। चयनकर्ताओं ने अंबाती रायडू की जगह पर विजय शंकर को टीम में शामिल किया था जो पूरी तरह से समझ के परे था। हाल ही में अब अंबाती रायडू ने अपने उस दर्द को बयां किया है जिसे उन्होंने पिछले 4 सालों से अपने अंदर दबा कर रखा था।

अंबाती रायडू ने 4 साल बाद बताई अपनी सच्चाई

अंबाती रायडू (Ambati rayudu)भारतीय टीम के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक रह चुके हैं। हाल ही में इस खिलाड़ी ने 2019 की अपनी पुरानी यादों को ताजा किया है। इस खिलाड़ी ने बताया की

“2018 में बीसीसीआई के अधिकारियों ने मुझे 2019 वर्ल्ड कप के लिए तैयार रहने के लिए कहा था, लेकिन अचानक से मेरी जगह नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए किसी बैट्समैन को नहीं बल्कि एक ऑलराउंडर को चुना गया था, आपने वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया चुनी है या फिर किसी लीग मैच के लिए टीम का ऐलान किया है।”

आइए आपको बताते हैं इसके बाद अंबाती रायडू ने वह कौन सी सच्चाई बताई है जिसके बाद अब सेलेक्शन कमिटी पर सभी लोग उंगली उठाने लगे हैं।

विजय शंकर शामिल हुए थे अंबाती रायडू की जगह टीम में

2019 के विश्व कप में अंबाती रायडू का खेला जाना तय माना जा रहा था। लेकिन ऐन मौके पर भारतीय चयनकर्ताओं ने विजय शंकर को अपनी टीम में शामिल कर लिया था। इस मौके पर अंबाती रायडू (Ambati rayudu)ने बताया है कि“अगर 2019 वर्ल्ड कप में सेलेक्टर्स ने अजिंक्य रहाणे जैसे अनुभवी और सीनियर बल्लेबाज को मेरी जगह सेलेक्ट किया होता तो यह समझ में भी आता, लेकिन नंबर 4 के लिए उन्होंने मेरी जगह एक ऑलराउंडर को सेलेक्ट किया, जिस वजह से मुझे गुस्सा आया था।”

इसके अलावा भी इस खिलाड़ी ने कुछ ऐसी सच्चाईओ का पर्दाफाश किया है जो लंबे समय से गुप्त था।

विजय शंकर को चुने जाने पर चयनकर्ताओं ने दिया था ऐसा जवाब

अंबाती रायडू को हटाकर जब चयनकर्ताओं ने विजय शंकर को टीम में शामिल किया था तब लंबे समय तक इस बात की चर्चा हुई थी। इस मौके पर मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा था कि “विजय शंकर टीम को 3D ऑप्शन (बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग) प्रदान करेंगे”। अंबाती रायडू को यह जवाब बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था और उन्होंने तंज कसते हुए यह कहा था कि ‘मैंने 3D चश्मे का पेयर ऑर्डर किया है वर्ल्ड कप देखने के लिए”। टीम में जगह ना बना पाने की जगह से अंबाती रायडू (Ambati rayudu)काफी परेशान थे और इसी वजह से उन्होंने इस विश्वकप के दौरान संन्यास की घोषणा कर दी थी।

0/Post a Comment/Comments