भारतीय टीम (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) काफी समय से चोटिल हैं। चोट के कारण ही ना वो आईपीएल (IPL 2023) में हिस्सा ले पाए और ना ही डब्ल्यूटीसी के फाइनल (WTC FINAL 2023) में। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की पीठ में चोट लगी थी, उनकी मार्च में न्यूजीलैंड में सर्जरी हुई थी। वह पिछले सितंबर में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ घरेलू टी20 के बाद से नहीं खेले हैं।
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मुख्य रूप से फिजियोथैरेपी ले रहे हैं, लेकिन हाल में उन्होंने हल्के गेंदबाजी की प्रैक्टिस करनी शुरू की। ऐसे में क़यास ये लगाये जा रहे हैं कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अगस्त में शुरू होने वाले एशिया कप में दिख सकते हैं।
क्या एशिया कप 2023 में खेल सकते हैं जसप्रीत बुमराह?
सूत्रों की माने तो शायद बीसीसीआई जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टीम में लेना चाहती है, जिससे उनकी 50 ओवर मैच की तैयारी की जा सके, जिससे इसी साल होने वाले वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह टीम के लिए अपना अहम योगदान दे सकें, लेकिन सवाल ये है कि क्या इस बार जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से फिट हैं? क्या वो टीम इंडिया के लिए खेलने को पूरी तरह से तैयार हैं? कहीं इस बार भी तो बीसीसीआई जसप्रीत बुमराह को लेकर कोई जल्दबाजी तो नहीं दिखा रही है।
ऐसे में ये सबसे बड़ा सवाल होगा कि क्या जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) खुद वापसी करना चाहते हैं? क्या वो खुद को पूरी तरह से फिट मानते हैं? वैसे भी क्रिकेट में तेज गेंदबाजों का चोटिल होना आम बात है, ऐसे में बीसीसीआई को जसप्रीत बुमराह को थोड़ा और रेस्ट देने की जरूरत है, जिससे वो विश्व कप के लिए पूरी तरह से फिट हो सकें, क्योंकि विश्व कप 2023 की टीम में जसप्रीत बुमराह का न होना भारत के लिए नुकसान का सौदा हो सकता है।
क्या पूरी तरह से फिट हो चुके हैं जसप्रीत बुमराह?
खबरों की माने तो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एनसीए में अपनी फिटनेस के ऊपर काम कर रहे हैं। कुछ करीबी सूत्रों की माने तो अभी वो पूरी तरह से फिट नहीं हैं, लेकिन फ़िलहाल उन्होंने धीरे-धीरे गेंदबाजी की प्रैक्टिस शुरू कर दी है।
सूत्रों का कहना है कि जसप्रीत बुमराह की कमर अभी बेहद नाजुक स्थिति में है। पिछली बार जसप्रीत बुमराह की वापसी जल्दबाजी में हुई थी, तब से वह पूरी तरह फिट नहीं हुए थे। वह अपनी वापसी पर गेंदबाजी के दौरान ठीक महसूस नहीं कर रहे थे, तो अगर ऐसे में इस बार भी बीसीसीआई एशिया कप में बुमराह को लाने की जल्दबाज़ी करती है, तो शायद विश्व कप के लिहाज से ये टीम के लिए अच्छी खबर नहीं होगी।
एक टिप्पणी भेजें