Asia Cup 2023 का Promo वीडियो देखते ही भड़के फैंस, जानें क्यों रोहित शर्मा की होने लगी हाय-हाय!

Asia Cup 2023: इस साल कई मेगा क्रिकेट टूर्नामेंट होने है, जिसकी शुरुआत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से 11 जून तक खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से हो चुकी है। इसके बाद अब पाकिस्तान की मेजबानी में सितंबर महीने में एशिया कप का आयोजन होना है। आयोजन स्थलों को लेकर आखिरकार तस्वीर साफ हो गई है।

एसीसी ने पाकिस्तान के हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार कर लिया है। इस बीच स्टार स्पोर्ट्स ने Asia Cup 2023 का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

स्टार स्पोर्ट्स ने शेयर किया Asia Cup 2023 का प्रोमो वीडियो

एशिया में क्रिकेट के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट एशिया कप के आयोजन पर कई महीनों बाद अब जाकर तस्वीर साफ हो गई है। दरअसल, पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का पूरा आयोजन अपने देश में कराने पर अड़ा हुआ था। वहीं इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें पाकिस्तान भेजने से साफ इनकार कर दिया था।

उसके बाद एशिया कप के रद्द होने तक की कई खबरें सामने आईं। लेकिन आखिरकार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के बाद एसीसी ने पाकिस्तान के हाइब्रिड मॉडल को स्वीकारते हुए एशिया कप के आयोजन को लेकर अंतिम फैसला ले लिया है।

फैसले के तहत छह देशों के बीच खेले जाने वाले इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट का आयोजन 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच पाकिस्तान और श्रीलंका में होगा। हालांकि, मेजबान अभी भी पाकिस्तान ही होगा। एसीसी की जनरल मीटिंग में लिए गए फैसले के अनुसार टूर्नामेंट के चार मुकाबले पाकिस्तान में और बाकी के 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। एशिया कप 2023 में भाग लेने वाले देशों में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल शामिल है।

इस बीच एशिया कप को लेकर स्टार स्पोर्ट्स ने एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में भारत,  पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेले गई एशिया कप के पुराने मुकाबलों के आइकॉनिक मोमेंट्स को दिखाया गया है। लेकिन WTC और पिछले एशिया कप में मिली हार के बाद फैंस इस वीडियो को देखकर भड़क गए हैं।

यहां देखिए प्रोमो वीडियो पर फैंस के रिएक्शन


0/Post a Comment/Comments