Ashes 2023: उस्मान ख्वाजा को आउट करने के लिए बेन स्टोक्स ने फैलाया ऐसा जाल, फैंस बोले- ‘क्या फूंक के आया है ये’

16 जून से इंग्लैंड के बर्मिंघम में वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल की विजेता ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस ऐतिहासिक मुकाबले में इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लिश टीम ने जो रूट के शानदार शतकीय पारी की मदद से 393 रन बनाकर पारी घोषित कर की।

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 386 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में शतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को इंग्लिश गेंदबाज रॉबिंसन ने शानदार प्लान के तहत पवेलियन भेजा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इंग्लिश कप्तान के बेहतरीन फील्ड प्लेसमेंट के शिकार हुए ख्वाजा

टेस्ट क्रिकेट को बैजबॉल तरीके से खेलकर इंग्लिश टीम ने एशेज के पहले मुकाबले में पहले दिन आठ विकेट के नुकसान पर 393 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। इंग्लैंड को यहां तक पहुंचाने में जो रूट की 118 रनों की शानदार पारी और चोट से वापसी करने वाले जॉनी बेयरस्टो की 78 रनों की पारी का अहम योगदान रहा। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम को 29 रनों के स्कोर पर डेविड वार्नर और मार्नस लाबुशेन के रुप में दो लगातार झटके लगे। हालांकि, सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा दूसरे छोर पर डटे रहे और 141 रनों की पारी खेलकर टीम को 386 रनों के स्कोर तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई।

इस बीच शानदार बल्लेबाजी करने वाले उस्मान ख्वाज को आउट करने के लिए इंग्लिश कप्तान ने अजीबो-गरीब फील्डिंग सेट करके सभी को चौंका दिया था। इंग्लिश टीम की इस योजना में फंसे उस्मान ख्वाजा ने कुछ नया ट्राई करने की कोशिश में रॉबिंसन की फुल लेंथ बॉल पर बोल्ड हो गए।

दरअसल, स्टोक्स ने छह खिलाड़ियों को सामने खड़ा करके उस्मान ख्वाजा को अपने जाल में फंसाया। ख्वाजा के आउट होने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यहां देखिए उस्मान ख्वाजा का वायरल वीडियो

वीडियो

0/Post a Comment/Comments