Ashes 2023: एशेज की पहली गेंद पर हुआ कुछ ऐसा, बेन स्टोक्स का खुला रह गया मुंह, देखते रह गए हजारों फैंस, दिनेश कार्तिक भी हुए अचंभित

 


विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब फतह करने के बाद ऑस्ट्रेलिया का अगला लक्ष्य एशेज सीरीज जीतना है. एशेज जिसका बड़ा लंबा इतिहास है और यह दोनों इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के लिए विश्व कप के इतना महत्व रखता है. वह एशेज 16 तारीख यानी आज से शुरू हो रहा है. आज इंग्लैंड के एजबेस्टन में पहला मैच खेला जा रहा है जिसमें इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्राॅले ने चौके से शुरुआत की है.

बेन स्टोक्स का खुला रह गया मुंह

पहले टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने आई इंग्लैंड के तरफ से सलामी बल्लेबाज जैक क्राॅले और बेन डकेट बल्लेबाजी करने आए. स्ट्राइक पर थे जैक क्राॅले और पहली गेंद करने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस आ रहे थे. पैट कमिंस के पहले गेंद पर जैक क्राॅले ने वीरेंद्र सहवाग स्टाइल चौका जड़ दिया. पहले गेंद पर लगे चौके को देखकर बेन स्टोक्स का मुंह खुला का खुला रह गया.

यहाँ देखें

दिनेश कार्तिक ने किया यह ट्वीट

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज और एशेज में काॅमेंट्री कर रही दिनेश कार्तिक ने ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘स्टोक्स का रिएक्शन हम सभी का होगा, अगर इंग्लैंड उसी तरह से बल्लेबाजी करता है जिस तरह से जैक क्रॉले ने शुरुआत की है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने डीप पॉइंट के साथ शुरुआत की है.’

पहले सत्र में मजबूत है इंग्लैंड

पहले बल्लेबाजी करने आई इंग्लैंड की शुरुआत उम्मीद से बेहतर नही रही. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट सिर्फ 12 रन बनाकर जोश हेजलवुड के शिकार बन गए. इंग्लैंड का पहला विकेट 22 रन के स्कोर पर गिर गया था. इसके बाद क्राॅले और ओली पोप के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई. ओली पोप 31 रन बनाकर नाथन लियोन के शिकार बन गए. ताजा स्कोर लिखे जाने तक इंग्लैंड का स्कोर 123 रन पर 2 विकेट था. क्राॅले 61 तो जो रूट 19 रन बनाकर खेल रहे थे.

0/Post a Comment/Comments