6 गेंद पर 6 विकेट…, एक ही ओवर में डबल हैट्रिक लेकर लेकर इस गेंदबाज ने क्रिकेट जगत में मचाई सनसनी

 


England Cricket: क्रिकेट का खेल अब लोकप्रियता के मामले में किसी भी अन्य खेल की तुलना में सबसे आगे हैं। बच्चा-बच्चा अब बड़ा होकर एक क्रिकेटर बनने का सपना देखता है और अपने देश का प्रतिनिधित्व करने की तमन्ना रखता है। फर्क यही है कि जिसमें प्रतिभा अधिक होती है वह सबसे आगे निकल जाता है और अपना परचम पूरी दुनिया में लहराता है। ऐसे ही एक खिलाड़ी ने क्रिकेट का सबसे बड़ा कारनाम कर दिखाया है। ओलिवर व्हाइटहाउस नाम के स्पिनर ने एक ही ओवर में तहलका मचा दिया और छह गेंदों पर छह विकेट ले सभी को हैरान कर दिया।  ये कारनामा इंग्लैंड क्रिकेट (England Cricket) में हुआ है।

क्रिकेट का सबसे अद्भुत कारनामा

आए दिन कोई न कोई रिकॉर्ड क्रिकेट में बनता है और टूटता भी है। आखिर ये दुनिया का सबसे ज्यादा खेले जाने वाले खेलों में से एक जो है। उसी कड़ी में आज जिस रिकॉर्ड की बात करने जा रहे हैं उसने सबको हैरत में डाल दिया है। दरअसल ये कारनामा इंग्लैंड क्रिकेट (England Cricket) में हुआ है। एक गेंदबाज ऐसा है जिसने एक ही ओवर में दो हैट्रिक ले ली। इस गेंदबाज की उम्र महज 12 साल है। उसका नाम ओलिवर व्हाइटहाउस है।ओलिवर ने क्रिकेट (England Cricket) में ब्रूम्सग्रोव क्रिकेट क्लब से खेलते हुए ये काम किया है। उन्होंने छह गेंदों पर छह विकेट ले तहलका मचा दिया।

इंग्लैंड क्रिकेट में हुआ ये कारनामा

इंग्लैंड क्रिकेट (England Cricket) में 12 साल के एक बच्चे ने अनोखा कीर्तिमान स्थापित किया है। इस बच्चे ने 6 गेंदों पर 6 यानि एक ही ओवर में दो हैट्रिक ले ली। ब्रूम्सग्रूव क्रिकेट क्लब की पहली टीम के कप्तान जेडन लेविट ने बीबीसी से बात करते हुए कहा कि ओलिवर ने जो किया है वह उस पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं। बता दें कि क्लब ने ओलिवर की फोटो के साथ उनकी डबल हैट्रिक लेने की बात अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की और फिर ओलिवर कुछ ही घंटों में हीरो बन गए। ट्विटर पर उनका नाम चर्चा का विषय बन गया और लोग इस पोस्ट पर तरह-तरह की अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।

यहां देखें ट्वीट:

0/Post a Comment/Comments