किसी भी खिलाड़ी के लिए वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होना बहुत बड़ी बात होती है, जिसके लिए आगे कई मौके खुल जाते हैं. इसके बावजूद भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कभी इस खिलाड़ी को मौका देने के बारे में नहीं सोचा. आज हम टीम इंडिया के एक ऐसे खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं, जिन्हें वर्ल्ड कप टीम में उप कप्तान की भूमिका सौंपी गई थी.
इसके बावजूद भी मौजूदा समय में कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कभी इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में जगह नहीं दी. केवल तीन इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद उनका करियर खत्म हो गया.
तीन मैचों में ही खत्म हुआ इस खिलाड़ी का करियर
हम टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं मनदीप सिंह हैं. इस खिलाड़ी को अपने करियर में केवल 3 मैचों में ही भारत की जर्सी पहनने का मौका मिला.
आईपीएल 2023 में उन्होंने वापसी जरूर की पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाए. उन्हें नॉर्थ जोन टीम का कप्तान भी बनाया गया है, लेकिन अब सीनियर टीम में उनकी वापसी लगभग नामुमकिन नजर आ रही है.
इस वक्त रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में केवल नए और युवा खिलाड़ियों को शामिल करने पर जोर दिया जा रहा है. मनदीप सिंह ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2010 में भारतीय टीम की कप्तानी का जिम्मा भी संभाला था.
धोनी की कप्तानी में किया था डेब्यू
जब टीम इंडिया की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में थी, तब मनदीप सिंह को इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में इन्हें धीरे-धीरे नजरअंदाज किया जाने लगा. साल 2016 में इन्होंने डेब्यू किया, जिन्होंने तीन टी-20 मैच खेलते हुए 87 रन बनाए.
31 साल के मनदीप सिंह ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 92 मैच खेलते हुए 6232 रन बनाए हैं, वहीं ओवरऑल टी-20 क्रिकेट करियर में देखा जाए तो उनके नाम 3738 रन दर्ज हैं.
Post a Comment