37 चौके-18 छक्के, 450 रन, टी20 ब्लास्ट का एक और धमाकेदार मैच, मैक्स होल्डन ने 206 की स्ट्राइक रेट से जड़ा शतक

 


Vitality Blast: इंग्लैंड में चल रहे विटालिटी ब्लास्ट (Vitality Blast) टूर्नामेंट में कल एक और धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला। केंट और मिडिलसेक्स के बीच खेले गए इस हाई स्कोरिंग मैच में केंट की टीम ने 13 रनों से जीत हासिल की। पहले खेलते हुए केंट की टीम ने अपने 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए थे। इसके जवाब में खेलने उतरी मिडिलसेक्स की टीम 215 रनों तर पहुंच पाई और 13 रन से लक्ष्य से पीछे रह गई। हालांकि उनकी टीम की तरफ से मैक्स होल्डन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए तूफानी अंदाज में अपना शतक जड़ा जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 200 से ऊपर का रहा।

केंट ने बनाया था विशाल स्कोर

विटालिटी ब्लास्ट (Vitality Blast) टूर्नामेंट में कल केंट और मिडिलसेक्स की टीमें लॉर्ड्स के मैदान पर आमने-सामने थी। टॉस जीता था केंट की टीम ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए केंट की उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दी। डेनियल बेल (66) और तवांडा मुयेये (38) ने पहले विकेट के लिए महज 8.4 ओवर में 88 रन जोड़े थे। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जो डेनली ने आतिशा बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए 37 गेंदों में 73 रनों का धमाकेदार पारी खेली। इन पारियों के दम पर केंट ने 20 ओवर में 228 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया।

मिडिलसेक्स ने लड़ी लड़ाई मगर मिली हार

केंट द्वार विटालिटी ब्लास्ट (Vitality Blast) में मिले 228 रनों के पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करने उतरी मिडिलसेक्स की शुरआत बेहद खराब रही और उनके दो विकेट केवल 29 रनों पर गिर गए। हालांकि इसके बाद मैक्स होल्डन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए तूफानी अंदाज में अपना शतक जड़ा जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 200 से ऊपर का रहा। इस बल्लेबाज ने केवल 59 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 10 चौके और 6 छक्के लगाए। हालांकि उनकी इस बेहतरीन पारी भी उनकी टीम के काम नहीं आ सकी और मिडिलसेक्स 13 रन से विटालिटी ब्लास्ट (Vitality Blast) में लक्ष्य से पीछे रह गई।

0/Post a Comment/Comments