31 चौके और 16 छक्कों के साथ चेपॉक ने सलेम टीम को दी मात, तामिलनाडु प्रीमियर लीग में हासिल की आसान जीत

 


तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 (TNPL 2023) का आगाज हो चुका है और इस धमाकेदार टूर्नामेंट में कल (13 जून 2023) खेले गए मैच में चेपॉक सुपर गिल्लीज टीम ने सलेम स्पार्टन्स की टीम को पूरे 52 रनों से हरा दिया। इस मैच में कई खिलाड़ियों ने बेहद जानदार प्रदर्शन किया था। जिसमें से चेपॉक सुपर गिल्लीज के प्रदोष रंजन पॉल ने इस टूर्नामेंट (TNPL 2023) की अब तक की सबसे बड़ी पारी खेली। उन्होंने इस मैच में 55 बॉल में 88 रन बनाए और टीम को जीत दिलाने में अहम रोल भी अदा किया। जिसके कारण से उनको प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

चेपॉक ने जीता टॉस

आपको बताते चलें कि TNPL 2023 के कल के मैच में चेपॉक सुपर गिल्लीज के कप्तान नारायण ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उनका यह फैसला सही भी साबित हुआ। टीम के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी कर डाली। जिसमें कप्तान नारायण का 35 रन बनाए तो वहीं प्रदोष रंजन पॉल ने 88 रनों की तूफ़ानी पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों की पारियों ने विरोधी टीम की कमर तोड़ डाली।

TNPL 2023 के दूसरे मैच में बाबा अपराजित (29 रन) और संजय यादव (नाबाद 31 रन) ने भी शानदार पारियाँ खेली। जिसके कारण से टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 217 रन बनाए। वहीं सलेम स्पार्टन्स की ओर से 2 विकेट लिए, लेकिन बाकी के बल्लेबाजों ने कुछ खास कमाल नहीं किया। जिसके बावजूद भी सलेम स्पार्टन्स को बहुत विशाल टारगेट दे दिया।

सलेम स्पार्टन्स ने 52 रनों गवां दिया मैच

गौरतलब है कि 218 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सलेम स्पार्टन्स की टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही। टीम का पहला विकेट मात्र 14 रनों पर खो दिया। जिसके बाद कोई भी बड़ी साझेदारी नहीं हो पाई और टीम के बैक टू बैक विकेट गिरते रहे। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन मोहम्मद अदनान खान ने बनाए, जिन्होंने 15 बॉल में 47 रन बनाए। तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 (TNPL 2023) के इस मैच में सलेम स्पार्टन्स एक भी पल मैच में वापसी नहीं कर सकी और आखिर में मात्र 165 रनों पर टीम का स्कोर रुक गया।

0/Post a Comment/Comments