25 मीटर दौड़ 5 फीट ऊंची मारी छलांग, फिर 5 सेकेंड हवा में रहकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच, वायरल हुआ VIDEO

 


Vitality Blast: क्रिकेट में हमने बहुत से बेहतरीन कैच देखें हुए हैं और अक्सर देखते भी हैं। फील्डर अक्सर मैदान पर अपनी जान की बाजी लगाकर हैरतअंगेज कारनामा कर दिखाते हैं और दर्शकों को दातों तले ऊंगली दबाने पर मजबूर हो जाते हैं। ऐसा ही एक अविश्वसनीय कारनामा हुआ इंग्लैंड में चल रहे टी20 ब्लास्ट के दौरान। बीते दिन विटालिटी ब्लास्ट (Vitality Blast) में ससेक्स बनाम हैंपशायर मुकाबला खेला गया। इस मैच में हैंपशायर की पारी के दौरान ससेक्स के गेंदबाज टाइमल मिल्स की एक गेंद पर बाउंड्री पर खड़े ब्रैड करी ने डाइव लगाकर दर्शनीय कैच लपका। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

ससेक्स ने दर्ज की शानदार जीत

इंग्लैंड में चल रहे विटालिटी ब्लास्ट (Vitality Blast) में बीते दिन ससेक्स और हैंपशायर की टीमें आमने-सामने थी। टॉस जीता था हैंपशायर की टीम ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलने उतरी ससेक्स की टीम ने अपने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। ओली कार्टर ने 33 गेंदों में 64 रन ठोके जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे।

इसके जवाब में हैंपशायर की शुरुआत बेहद खराब रही और उनके 4 विकेट केवल 24 रनों पर गिर गए। इस खराब से उनकी टीम को ऊबारा लियम डावसन ने जिन्होंने 34 बॉल पर पांच छक्कों की मदद से 59 रन बनाए। हालांकि उनकी यह पारी उनकी टीम के लिए काफी नहीं था और इस तरह ससेक्स ने अंत में इस मुकाबले को 6 रनों से अपने नाम कर लिया।

क्रिकेट इतिहास का बेहतरीन कैच

विटालिटी ब्लास्ट (Vitality Blast) में बीते दिन ससेक्स ने हैंपशायर को 6 रनों से शिकस्त दे दी। हालांकि इस मैच में एक और वाकये ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। वह था ब्रैड करी का कैच। दरअसल हैंपशायर की पारी के दौरान ससेक्स के गेंदबाज टाइमल मिल्स की एक गेंद पर बाउंड्री पर खड़े ब्रैड करी (Brad Currie) ने डाइव लगाकर दर्शनीय कैच लपका। उन्होंने काफी फासला तय किया और भागते हुए केवल एक हाथ से इस कैच को पकड़ा। उन्होंने अपने शरीर का संतुलन जमीन पर गिरने तक बनाए रखा जिससे उनकी शरीर बाउंड्री को टच भी नहीं हुआ और उनका कैच भी पूरा हुआ। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

यहां देखें वीडियो:

0/Post a Comment/Comments