170 चौके,15 छक्के, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का बड़ा रन चेज, सरे ने 501 रन बनाकर जीता मैच, अर्शदीप सिंह के 4 विकेट भी नहीं आए काम

 


Arshdeep Singh: बीते दिन इंग्लैंड में चल रहे काउंटी क्रिकेट में सरे बनाम केंट मुकाबला खेला गया। इस हाई स्कोरिंग मैच में सरे ने अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की टीम केंट की टीम को पांच विकेट से हरा दिया। सरे ने अपनी दूसरी पारी में 501 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया जो अपने आप में एक रिकॉर्ड हो गया। सरे की तरफ से दूसरी पारी में डॉमिनिक सिब्ली ने 140 तो वहीं मध्यक्रम में बेन फोक्स ने भी 124 रनों की बेहतरीन पारी खेली जिसकी मदद से सरे ने इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने दोनों पारियों को मिलाकर कुल चार विकेट हासिल किए।

पहली पारी का कुछ ऐसा रहा हाल

सेंट लॉरेंस ग्राउंड में बीते दिन काउंटी क्रिकेट में सरे और केंट की टीमें आमने-सामने थी। टॉस जीता था केंट की टीम ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए उन्होंने अपनी पहली पारी में 301 रन बनाए। जॉर्डन कॉक्स ने शानदार 133 रन बनाए। इसके जवाब में खेलने उतरी सरे की टीम के बल्लेबाजों ने पहली पारी में थोड़ा निराश किया और पूरी टीम महज 145 रनों पर ढेर हो गई। सबसे ज्यादा रन सीन एबॉट (34) ने बनाए। गेंदबाजी की अगर बात करें तो केंट की तरफ से बाएं हाथ के गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने दो विकेट चटकाए।

सरे का दूसरी पारी में बड़ा पलटवार

केंट ने सरे के खिलाफ पहली पारी के आधार पर 156 रनों की बहुमूल्य बढ़त ली। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करत हुए केंट के बल्लेबाजों खासकर सलामी बल्लेबाजों तवांदा मुयेये (79) और हामिदुल्लाह कादरी (72) ने टीम के एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। दूसरी पारी में केंट ने 344 रन बनाने के साथ सरे को 501 रनों का लक्ष्य दिया। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी सरे की टीम के बल्लेबाजों ने पहली पारी के विपरीत बल्लेबाजी की। उनकी तरफ से डॉमिनिक सिब्ली ने 140 तो वहीं मध्यक्रम में बेन फोक्स ने भी 124 रनों की बेहतरीन पारी खेली जिसकी मदद से सरे ने इस मुकाबले को पांच विकेट से अपने नाम कर लिया।


0/Post a Comment/Comments