आईपीएल इतिहास की दो सबसे बड़ी टीमों की भिड़ंत आज, सीएसके से बदला लेने उतरेगी मुंबई इंडियंस, कुछ ऐसी रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग XI


CSK vs MI: आईपीएल 16 में आज यानि 6 मई को डबल हेडर के तहत दो मुकाबले खेले जाएंगे। दिन के पहले और मैच नंबर-49 में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) से होगा। दोनों ही टीमों की कोशिश होगी बेहतर क्रिकेट खेल मुकाबले को अपने पक्ष में करने की। बता दें कि मुंबई इंडियंस को उनके पिछले मैच में जीत मिली थी। वहीं चेन्नई का पिछला मुकाबला लखनऊ के साथ था जो बारिश के कारण धुल गया था। आइए एक नजर डालें दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन पर और देखें कौन-कौन से खिलाड़ी अंतिम-11 में जगह बनाने में कामयाब रहेंगे।

इतिहास की दो सबसे बड़ी टीमों की टक्कर

चेन्नई के चेपॉक यानि एमए चिदंबरम स्टेडियम में आज आईपीएल इतिहास की दो सबसे बड़ी टीमों की भिड़ंत होगी। एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के सामने रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) की टीम होगी। दोनों ही सबसे मजबूत टीमों में से एक हैं। दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक मैच विनर खिलाड़ी भरे हुए हैं जो अकेले ही मैच को अपने पक्ष में मोड़ने का माद्दा रखते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि पिछली बार जब इन टीमों की आपस में भिड़ंत हुई थी तो बाजी सीएसके ने सात विकेट से मारी थी। ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि आज जब ये दोनों एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे तो जीत किसकी होती है।

चेन्नई को मिलेगा होम ग्राउंड का फायदा

मुंबई इंडियंस के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs MI) को हराना आसान नहीं होने वाला है। सीएसके अपने होम ग्राउंड पर खेलेगी जहां उन्हें सपोर्ट करने के लिए भारी संख्या में दर्शक पहुंचेंगे। वहीं टीम के खिलाड़ी यहां के हालातों से भली-भांति वाकिफ हैं। ऐसे में देखना है मुंबई इंडियंस अपनी चुनौती किस प्रकार पेश करेगी। अंका तालिका में दोनों टीमों की स्थितियों पर गौर करें तो चेन्नई 10 मैचों में पांच जीत और चार हार सहित 11 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में  तीसरे स्थान पर हैं। वहीं दूसरी ओर मुंबई इंडियंस 9 मैचों में पांच जीत और चार हार सहित 10 अंक लेकर छठे स्थान पर काबिज हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग XI:

चेन्नई सुपर किंग्स:

डेवॉन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी (cwk), तुषार देशपांडे, महीष तीक्ष्णा, आकाश सिंह, मथिशा पथिराना

मुंबई इंडियंस:

रोहित शर्मा (c), इशान किशन (wk), सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉफ, जोफ्रा आर्चर

0/Post a Comment/Comments