WWE इतिहास के 5 सबसे खतरनाक मूव्स जो बचपन में फैंस द्वारा इस्तेमाल किए गए थे

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, ड्वेन ‘द रॉक’ जॉनसन और अंडरटेकर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने WWE को हमारे बीच फेमस किया है।

WWE का प्रभाव हम सभी के ऊपर बचपन से रहा है। सभी ने कभी न कभी तो WWE के मूव्स का इस्तेमाल किसी दोस्त या भाई बहन पर किया ही होगा। स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, ड्वेन ‘द रॉक’ जॉनसन और अंडरटेकर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने हमारे दिलों पर राज किया है और अब तक हम इन्हें टीवी पर देखना पसंद करते हैं।

ऐसे मे हम इस आर्टिकल में उन मूव्स के बारे में बात करेंगे जो आपने कभी न कभी अपने करीबी लोगों पर इस्तेमाल किया है। गा।

# चोकस्लैम (Chokeslam)

WWE के दिग्गज अंडरटेकर को शायद ही कोई नहीं जानता होगा। वह अपने पसीने छुड़ा देने वाले एंट्री और चोकस्लैम के लिए जानें जाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि, द बिग शो द अंडरटेकर की तुलना में बेहतर चोकस्लैम देते हैं।

इस मूव के बारे में बात करें तो यह थोड़ा मुश्किल सा मूव है और हर कोई इसे पर्फेक्शन के साथ नहीं कर पाता। इसमें आपको अपने सामने वाले को लगभग 10 फिट तक ऊपर उठाकर जोर से नीचे पटकना है। यह मूव सिर्फ अंडरटेकर ही लगाते थे लेकिन जब बिग शो ने अंडरटेकर को उनका ही मूव जोर से लगाया था तब सब उनके इस मूव को देखकर चौंक गए थे।

# पेडिग्री (Pedigree) WWE

WWE में अब तक कुछ भी ट्रिपल एच की Pedigree से ज्यादा फेमस नहीं है। Pedigree एक ऐसी मूव थी जिसके कारण कोई भी रेसलर ट्रिपल एच से डरता था। इस मूव के लगने का संकेत यह है कि सामना वाला अब दोबारा उठ नहीं सकता। 

कुछ रेसलर्स ट्रिपल एच के Pedigree का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ट्रिपल एच जिस पावर, और खूंखार पाने के साथ यह मूव लगाते थे उसका दर्द ही कुछ अलग था। इस मूव ने उन्हें काफी फेमस किया है और हम सब ने यह मूव जरूर इस्तेमाल की है।

# Attitude Adjustment (AA) WWE : एटीट्यूड एडजस्टमेंट

WWE के सबसे जानें माने चेहरे और हर पीढ़ी के सबसे पसंदीदा रेसलर जॉन सीना हैं। WWE सुपरस्टार जॉन सीना के एटीट्यूड एडजस्टमेंट मूव से सभी अच्छी तरह वाकिफ हैं। सीना के इस मूव के लिए आपको बहुत ही ताकत की जरूरत है वरना यह मूव आपके लिए ही घातक हो सकती है।

# ‘RKO’

रैंडी ऑर्टन को वाइपर के नाम से जाना जाता है और उन्होंने अपने इस फिनिशिंग मूव से कई बड़े-बड़े दिग्गजों को जमीन की धूल चटाई है। यह मूव काफी घातक है लेकिन वाइपर ने इसमें मास्ट्री हासिल कर रखी है। इसमें कोई शक नहीं कि RKO के एक मूव भर से आप किसी को भी झटके में नॉकआउट कर सकते हैं।

# Tombstone Piledriver

WWE का सबसे घातक मूव जो हमने इस्तेमाल किया है वह अंडरटेकर का Tombstone Piledriver है। इस मूव के साथ द अंडरटेकर ने कई WWE और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतीं हैं। टॉम्बस्टोन पाइलड्राइवर (Tombstone Piledriver) अंडरटेकर का पसंदीदा मूव है।

इस मूव को करना बेहद आसान है लेकिन यह बेहद ही घातक है। इसमें आपको अपने विरोधी को उल्टा पकड़ना है और अपने घुटने पर उसे गिराना है। आप कमेंट्स में बताइए और क्या मूव आपने इस्तेमाल किए हैं।

0/Post a Comment/Comments