“वह दोनों पारियों में ही ..” पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने WTC फाइनल में कोहली को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

 


Virat Kohli: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC 2023) भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अपनी कमर कस ली है। साथ ही दोनों टीमों की तरफ से तैयारियां भी शुरु हो गई हैं। टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) के नेतृत्व में इंग्लैंड पहुंच गए और वहां पहुंचकर उन्होंने अभ्यास भी शुरु कर दिया। विराट ने अपने सोशल मीडिया पर अभ्यास करते हुए तस्वीर पोस्ट कर इसकी जनकारी दी। इसके रिप्लाई में पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी सईद अनवर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी।

विराट कोहली पर होंगी निगाहें

भारत और ऑस्ट्रेलिया जब 7 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) के फाइनल में एक दूसरे के सामने होगी तो दोनों ही टीमें जीत के लिए पूरी जान लगाएंगी। टीम इंडिया इससे पहले भी विराट कोहली की अगुवाई में 2020 के WTC के फाइनल में पहुंची थी जहां उन्हें न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।देखना है इस बार उनके हाथों में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) की गदा आती है या नहीं। एक बात तो तय है कि इसबार भी सबकी निगाहें विराट कोहली पर होंगी कि वो अच्छा प्रदर्शन कर अपनी टीम को चैंपियन बनाएं।

“दोनों पारियों में शतक लगा…”

भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी आईपीएल के तुरंत बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) खेलने उतरेगी। इस बार रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम की कोशिश ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का विजेता बनने की होगी। टीम इंडिया ने इसके लिए तैयारी शुरु भी कर दी है।

रविचंद्रन अश्विन,अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर,मोहमम्द सिराज,उमेश यादव, जयदेव उनादकट जैसे कुछ खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) के नेतृत्व में इंग्लैंड जा चुके हैं और अपना अभ्यास शुरु कर दिया है। विराट ने अपने सोशल मीडिया पर अभ्यास करते हुए तस्वीर पोस्ट कर इसकी जनकारी दी। इसके रिप्लाई में पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी सईद अनवर (Saeed Anwar) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, “इस बड़े मुकाबले की दोनों पारियों में शतक जड़ने का इंतजार नहीं कर सकता। विराट आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं।”

यहां देखें ट्वीट:

0/Post a Comment/Comments