भारतीय टीम में WTC फाइनल के सेलेक्शन को लेकर ऋद्धिमान साहा का छलका दर्द, कहा – “ये मेरे करियर अब अंतिम दौर है..”

जब चोट के कारण केएल राहुल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल मैच से बाहर हुए, तब एक कयास यह भी था कि अजिंक्य रहाणे के तर्ज पर अब ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) की भी भारतीय टीम में वापसी हो सकती है। इसका कारण केवल उनका अनुभव ही नहीं बल्कि आईपीएल का वर्तमान फ़ॉर्म भी था, जहां साहा ने 27 की औसत तथा 137 के स्ट्राइक रेट से मात्र 11 पारियों में 273 रन बना डाले हैं। बीते रविवार को साहा ने गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए एलएसजी के ख़िलाफ़ 43 बॉल में 81 रन की ताबड़तोड़ पारी भी खेली। इसके बावजूद भी उनका टीम में नंबर नहीं आया।

साहा ने कही दो-टूक

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टीम में नहीं चुने जाने को लेकर जब ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि,

‘मैं इस वक्त आईपीएल खेल रहा हूं और उसी के बारे में ही सोच रहा हूं। अन्य चीज़ें मेरे हाथ में बिल्कुल भी नहीं हैं और मैं उसके बारे में ज्यादा खास सोचता भी नहीं हूं। मुझे यह भी पता है कि ये मेरा क्रिकेट करियर अब अंतिम दौर है।’

ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने आगे कहा कि,

‘अब भी मैं अपने खेल का बेहद लुत्फ़ उठा रहा हूं। कोई भी टीम मेरेको सेलेक्ट करती है या नहीं, यह उनका विचार है। मगर जब तक मैं अपने क्रिकेट को इन्जॉय कर रहा हूं, मैं आईपीएल तथा घरेलू क्रिकेट हमेशा खेलता रहूंगा।’

साहा की ये बात बेहद ही मैच्योर लग रही है और उन्होंने इससे जल्द ही संन्यास का संकेत भी दे दिया है।

साहा का क्रिकेट करियर

गौरतलब है कि 38 वर्षीय ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने भारत की ओर से अभी तक 40 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट मैच दिसंबर 2021 में न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध ही खेला था। इसके बाद टीम इंडिया के प्रबंधन ने भविष्य की ओर देखने के लिए उनकी ज्यादा उम्र का हवाला देते हुए साहा को टीम से बाहर कर दिया था। वहीं इस बीच साहा का यह भी मानना है कि केएस भरत के खेल में दिन प्रति दिन सुधार आ रहा है तथा वह डब्ल्यूटीसी (WTC) फ़ाइनल में मौक़ा मिलने पर शानदार प्रदर्शन भी करने वाले हैं।

0/Post a Comment/Comments