
स्मिथ ने लिया सुपर मैन स्टाइल में कैच
आपको बताते चलें कि स्टीव स्मिथ (Steve Smith) भले ही काउंटी चैम्पियनशिप में ससेक्स के लिए बल्ले से संघर्ष कर रहे हों, लेकिन उन्होंने मैदान में एक हाथ से सुपर मैन स्टाइल में कैच लिया है। वहीं उन्होंने इसी कैच के साथ लीसेस्टरशायर के बल्लेबाज रेहान अहमद को 9 रन पर ही चलता किया है। स्मिथ ने इस दौरान दूसरी स्लिप में एक हाथ से शानदार कैच लपका।
वहीं स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने लीसेस्टरशायर के खिलाफ अपनी एकमात्र पारी में 14 बॉल में 3 रन बनाए, जिसमें तेज गेंदबाज वियान मूल्डर ने दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के अंदरूनी छोर को पार करते हुए स्मिथ को एलबीडब्ल्यू आउट किया था। बता दें कि ऋषि पटेल (100) और वियान मूल्डर (नाबाद 102) के शतकों के बाद यह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ है।
भारत के विरुद्ध भी कर चुके हैं कमाल
गौरतलब है कि हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भारत में खेली गई ओडीआई सीरीज के दौरान भी स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने इसी तरह का शानदार कैच लपका था। उन्होंने इस सीरीज के दूसरे ही मैच में हवा में उड़कर हार्दिक पाण्ड्या का ऐसा कैच पकड़ा कि मैदान और टीवी के सामने बैठा हर एक दर्शक दंग रह गया। यह कैच भी उन्होंने हवा में उड़ते हुए केवल एक हाथ से ही पकड़ लिया था। वहीं अब इंग्लैंड में 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पीयनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा। जिसको लेकर स्मिथ ने बता दिया कि वे पूरी तरह तैयार है।
ये देखिए वीडियो:-
Just Stop it Steve Smith 🤯🤯#CricketTwitter #SteveSmith pic.twitter.com/j25zNjX55n
— The Third Man Cricket Show (@ThirdCricket) May 15, 2023
Post a Comment