VIDEO: रिद्धिमान साहा ने की सबसे शानदार कीपिंग और रोक दिया चौका, फिर हार्दिक पंड्या ने दिया ऐसा रिएक्शन

 


Wriddhiman Saha:गुजरात टाइटंस और राजस्थान के बीच आईपीएल का 48वा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। संजू का यह फैसला बिल्कुल गलत साबित हुआ और गुजरात के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। राजस्थान की टीम टॉस जीतने के बाद भी पहले बल्लेबाजी करते हुए 118 रनों पर सिमट गई। इस मुकाबले में राशिद खान ने फिरकी का जादू दिखाते हुए शानदार 3 विकेट हासिल की है। इस मुकाबले में सिर्फ गेंदबाजों ने ही नहीं बल्कि गुजरात के फील्डर ने भी शानदार फील्डिंग की। विकेट के पीछे खड़े साहा ने तो ऐसी ड्राइव लगाई जिसे देखते ही सभी लोग ताली बजाने लगे।

राजस्थान की पारी 118 रनों पर सिमटी

गुजरात के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम सिर्फ 118 रनों पर सिमट गई। राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा रन उसके कप्तान संजू सैमसन ने बनाएं। गुजरात के गेंदबाज राशिद खान ने सबसे शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम लेकर राजस्थान की कमर तोड़ दी। सिर्फ गेंदबाजी में ही नहीं बल्कि फील्डिंग में भी गुजरात ने अपना दमखम दिखाया। इस मामले में साहा(Wriddhiman Saha) सबसे ऊपर नजर आए जिन्होंने 14वे ओवर में ऐसी कीपिंग दिखाई जिसके सभी मुरीद हो गए।

साहा ने लगाया शानदार डाइव

आईपीएल के 16वे सीजन में गुजरात शीर्ष पर क्यों है इसका नजारा एक बार फिर से देखने को मिला है। चाहे वह गेंदबाज हो या फिर उसके फील्डर हो हर मौके पर इन खिलाड़ियों ने खुद को साबित किया है। राजस्थान की पारी के 14वें ओवर में नूर अहमद की गेंद पर ऐसा ही शानदार नजारा देखने को मिला। इस ओवर की आखिरी गेंद पर नूर अहमद ने वाइड फेंकी जो हेटमायर से काफी दूर थी। ऐसा लग रहा था जैसे यह गेंद कीपर को पीछे छोड़ते हुए सीमा रेखा के पार चली जाएगी। लेकिन विकेट के पीछे मुस्तैदी दिखाते हुए रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha)ने अपने दाएं तरफ डाइव लगाई और शानदार तरीके से गेंद को रोक लिया। जिस किसी ने भी साहा की इस अद्भुत फील्डिंग को देखा तब सभी लोग उनकी तारीफ करने लगे हैं।

देखें वीडियो:

0/Post a Comment/Comments