
Nitish Rana : इंडियन प्रीमियर लीग में कल रविवार के दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकटों से हरा दिया । इस जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बनाए रखी । चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेली गई इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतिश राणा अपना आपा खो दिया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है ।
नितीश राणा ने खेली कप्तानी पारी
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कल खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 145 रन ही बना पाई थी जिसका पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पावरप्ले में ही अपने तीन विकेट गवा दिया था जिसके बाद मैच फंसते हुए नजर आ रहा था लेकिन कप्तान नीतीश राणा और रिंकू सिंह के 99 रनो के साझेदारी के मदद से केकेआर आराम से मैच जीत ली । केकेआर के तरफ से कप्तान नीतिश राणा ने 57 रनो की कप्तानी पारी खेली ।
मैदान पर आया नितीश राणा को गुस्सा
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का शुरूवात उतनी अच्छी नहीं रही थी शिवम दुबे और डेवोन कन्वे के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा समय तक क्रीज पर नही डेट रह सका । चेन्नई सुपर किंग्स के पारी के 19वे ओवर के दौरान एक ऐसा वक्त आया जिसमें नीतीश राणा अंपायर पर गुस्सा करते हुए नजर आ रहे है । मामला ये था कि शार्दुल ठाकुर ने ओवर में एक शॉर्ट पिच गेंद डाली जिससे अंपायर ने वाइड करार दिया जिससे ठाकुर नाराज नजर आए और अंपायर ने उसमे रिव्यू ले लिया जो कप्तान नीतिश राणा ने लेने का फैसला भी नही किया था । इसी कारण नीतिश राणा आग बबूला हो गए ।
देखें यहां नीतीश राणा का गुस्सा :
Kolkata Knight Riders Team 1 Over Behind & Skipper Nitish Rana not happy with on-field umpires
— SportsTiger (@The_SportsTiger) May 14, 2023
📸: Jio Cinema#CSKvKKR #KKRvCSK #IPL2023 #TATAIPL2023 #T20Cricket #CricketNews #NitishRana #KKR #KolkataKnightRiders pic.twitter.com/MoL6F0F9yX
Post a Comment