
अजहर अली ने की वाहियात हरकत
आपको बताते चलें कि अजहर अली (Azhar Ali) ने वूस्टर में खेले जा रहे मैच में एक बेहतरीन शतक तो लगाया मगर उन्होंने इस शतक के लिए एक बड़ी ही अजीबोगरीब हरकत कर दी। अजहर अली जब 95 रन पर खेल रहे थे तो उन्होंने ससेक्स के तेज गेंदबाज की एक डेड बॉल पर भी चौका लगाया। असल में बॉल गेंदबाज के हाथ से छूट गई थी और उसके बाद वो आधी पिच तक ही पहुंची।
पाकिस्तान के क्रिकेटर अजहर अली (Azhar Ali) ने उस समय आव देखा ना ताव और उन्होंने सीधे ही गेंद को उड़ा दिया। बॉल तो अब चार रनों के लिए गई मगर अंपायर ने उसे डेड बॉल करार दे दिया। वहीं हद तो तब हो गई जब अजहर अली ने पूछा कि इस बॉल पर चार रन क्यों नहीं मिले उसको, तो इसपर अंपायर ने इशारा किया कि यह बॉल डेड है। इसके बाद क्रिकेटर ने अंपायर से माफी भी मांगी।
आखिरकार जड़ा एक शतक
गौरतलब है कि पाकिस्तानी क्रिकेटर अजहर अली (Azhar Ali) को भले ही उस बॉल पर चौका नहीं मिला मगर ये खिलाड़ी शतक लगाने में आखिरकार कामयाब रहा। अली ने ड्रॉ हुए इस मुकाबले में शानदार 103 रन जड़े। वो 279 बॉल तक अंत में विकेट पर टिके रहे थे और वो आखिर तक आउट भी नहीं हुए। दूसरी पारी में इस बल्लेबाज का ये शतक इसलिए भी खास रहा क्योंकि दूसरे खिलाड़ी ससेक्स के पेस बॉलर ऑली रॉबिनसन के सामने खड़े तक भी नहीं हो पा रहे थे। वहीं ऑली रॉबिनसन ने दूसरी पारी में कुल 7 विकेट हासिल अपने नाम किए और पहली पारी में भी रॉबिनसन ने 7 शिकार ही किए थे।
ये देखिए वीडियो:-
Describe this...
— Worcestershire County Cricket Club (@WorcsCCC) May 7, 2023
🍐 #WeAreWorcestershire pic.twitter.com/zoDvjMZkvW
Post a Comment