एमएस धोनी को टीवी पर जीतता देख खुशी से चीखी-चिल्लाईं बूढ़ी मां, फिर चेन्नई की जीत का मनाया जश्न,वायरल हुआ प्यारा VIDEO

Ms Dhoni : एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने जैसे ही बीते दिनों गुजरात टाइटंस को मात दी है तब उनके खेमे में खुशियों की लहर दौड़ गई है। पांच विकेट से मिली इस जीत के बाद अब चेन्नई संयुक्त रूप से मुंबई के साथ सबसे ज्यादा टाइटल जीतने वाली टीम बन गई है। इस फाइनल को जीतने के बाद ऐसा लग रहा था जैसे धोनी संन्यास की घोषणा कर देंगे। महेंद्र सिंह धोनी की वजह से ही चेन्नई की ऐसी लोकप्रियता है जिसके बच्चों से लेकर बूढ़े तक फैन है। इसका नजारा एक वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है जिसमें चेन्नई की जीत के बाद एक बूढी मां बहुत शानदार तरीके से जश्न मनाती नजर आ रही है।

चेन्नई की जीत से खुशी से झूम उठी बूढी मां

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुए खिताबी मुकाबले में चेन्नई ने पांच विकेट से जीत दर्ज कर ली। बारिश की वजह से चेन्नई को 15 ओवर में 171 रनों का लक्ष्य मिला था। हालांकि मोहित शर्मा के सामने यह रन बनाना इतना आसान नहीं था क्योंकि आखिरी दो गेंद पर जीत के लिए 10 रनों की जरूरत थी। लेकिन जडेजा ने यह नामुमकिन काम कर दिखाया जिसके बाद चेन्नई के फैंस खुशियों की लहर में डूब गए। इस जीत के बाद एक वीडियो सामने आया है जिसमें टीवी पर एक बूढ़ी मां चेन्नई का मुकाबला देख रही है और लोगों को इस बूढ़ी मां का सेलिब्रेशन बहुत पसंद आया है जिसमें वह धोनी (Ms dhoni) का नाम लेती नजर आ रही है।

बूढी मां ने धोनी का नाम लेकर मनाया जश्न

महेंद्र सिंह धोनी (Ms dhoni)की लोकप्रियता का आलम यह है कि बच्चों से बूढ़े तक उनके लिए टीवी स्क्रीन पर चिपके रहते हैं। इसका नजारा फाइनल मुकाबले में भी देखने को मिला। रात को 1:30 तक चले इस मुकाबले में चेन्नई के जीत मिलते ही एक बूढी मां अपने घर में जश्न मनाती नजर आ रही है। अपने भाषा में वह धोनी का नाम ले रही है और उनके जश्न से साफ पता चल रहा है कि वह चेन्नई की जीत से कितनी ज्यादा खुश है। जिस किसी ने भी इस बूढ़ी अम्मा का वीडियो देखा है तब सभी लोग उनकी खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं।

चेन्नई की जीत पर बूढ़ी मां का देखे सेलिब्रेशन


0/Post a Comment/Comments