VIDEO: IPL 2023 में फ्लॉप हुए पृथ्वी शॉ, लेकिन प्यार में मारी बाजी, गर्लफ्रेंड निधि तापड़िया के साथ अवॉर्ड शो में हुए रोमांटिक

 


आईपीएल 2023 (IPL 2023) में खराब प्रदर्शन करने वाले और अपनी घटिया फॉर्म से जूझ रहे दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इन दिनों अपनी खोई हुई फॉर्म वापस लाने के बजाए मस्ती करने में बीजी हैं। उन्होंने इस सीजन में अपने और दिल्ली के तमाम फैंस को बेहद ही निराश किया है। असल में पृथ्वी शॉ वर्ष 2018 की उस भारतीय अंडर 19 टीम के कप्तान थे, जिसने उसी साल विश्व कप अपने नाम किया था। जिसके बाद से पृथ्वी को बेहद खास पहचान मिली, लेकिन शॉ इस पहचान को बरकरार रखने में नाकामयाब रहे हैं।

जिएफ के साथ अवॉर्ड शॉ में पहुंचे शॉ

आपको बताते चलें कि युवा क्रिकेटर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने 26 मई को आइफा अवार्ड्स (IIFA Awards 2023) में अपनी गर्लफ्रेंड निधि तपाड़िया के साथ सार्वजनिक रूप से अपनी हाजरी दर्ज कराई है। ग्रीन कार्पेट पर उनकी उपस्थिति ने फैंस का ध्यान आकर्षित किया, और इस कपल के पलों को एक साथ कैद करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से इस समय वायरल हो रहा है।

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) एक स्टाइलिश ऑल-ब्लैक पहनावा पहने हुए पहुंचे, एक स्लीवलेस जैकेट, काली शर्ट, काली जींस और एक मैचिंग कैप पहने हुए था। वहीं मॉडलिंग और अभिनय में अपने काम के लिए जानी जाने वाली निधि तपाड़िया पृथ्वी की ड्रेस कलर से मिलती हुई एक सुंदर काली साड़ी पहनकर पहुंची, दोनों ने इस ड्रेस में पापराज़ी के लिए बेहद ही शानदार पोज़ दिया था।

आईपीएल के सवाल पर बोले शॉ

गौरतलब है कि जिस समय यह कपल पापराज़ी को पोज दे रहा था, तभी भीड़ में से एक ने पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) से पूछा कि आपका आईपीएल कैसा गया? तो इस सवाल के जवाब में पृथ्वी को हंसी आ गई और हँसते हुए कहा कि आईपीएल तो चल ही रहा है। शॉ के इस जवाब से यही लगता है कि उनकी खराब फॉर्म के बावजूद भी उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या सोचते हैं। बता दें कि पृथ्वी शॉ ने इस पूरे सीजन में केवल 8 ही मैच खेले और इसमें उन्होंने मात्र 106 रन बनाए, इसमें भी एक अर्धशतक शामिल रहा।

ये देखिए वीडियो:-

0/Post a Comment/Comments