“हम आपके आभारी हैं और रहेंगे…” RCB के बाहर होने पर विराट कोहली ने फैंस के नाम लिखा भावुक नोट, कही ये बड़ी बात

 


Virat Kohli: आईपीएल 16 में बीते दिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) के बीच लीग का आखिरी मैच खेला गया। गुजरात ने इसे एकतरफा बनाते हुए मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया। कल के मैच में दो शतक लगे। आरसीबी की तरफ से जहां विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार शतक लगाया। वहीं गुजरात की तरफ से शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए सीजन का दूसरा शतक जड़ा। उनके इस पारी ने आरसीबी की प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें तोड़ दी। हार के बाद विराट कोहली ने अपने फैंस के नाम एक प्यारा संदेश दिया है।

टूटा आईपीएल खिताब जीतने का सपना

गुजरात टाइटंस ने कल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को न केवल पराजित किया बल्कि अंतिम चार में जाने की उनकी उम्मीदों को भी तोड़ दिया। आरसीबी ने विराट कोहली (Virat Kohli) के शतक के साथ अच्छा फाइट किया मगर शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए मैच को उनसे दूर कर दिया। आरसीबी एक बार फिर प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी यानि एक बार फिर पहला आईपीएल खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। हार के बाद विराट कोहली काफी निराश दिखाई दिए। कोहली के चेहरे पर गुस्सा और हताशा के भाव थे और हो भी क्यों न। उनका शतक बेकार गया ही बल्कि आरसीबी का आईपीएल जीतने का सपना भी अधूरा रह गया।

विराट कोहली ने फैंस के नाम दिया संदेश

आईपीएल इतिहास की सबसे अनलकी टीमों की अगर बात होगी तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नाम उसमें सबसे उपर आएगा। वह अब तक खेले गए 16 सीजन में एक बार भी खिताब नहीं जीत सकी हैं। इस साल भी उन्हें लीग स्टेज से ही बाहर होना पड़ा। आरसीबी के प्लेऑफ से बाहर होने पर करोड़ों फैंस के दिल टूट गए। गौरतलब है कि आरसीबी के चाहने वालों की तादाद काफी ज्यादा है और वह हर साल इसी उम्मीद के साथ आते हैं कि शायद इस साल उनकी टीम ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहेगी। इसी बीच विराट कोहली ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए उनसे क्षमा मांगी है। दरअसल उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा,

“एक ऐसा सीजन जिसमें कुछ अच्छे क्षण थे लेकिन दुर्भाग्य से हम लक्ष्य से चूक गए। निराश हैं लेकिन हमें अपना सिर ऊंचा रखना चाहिए। हमारे वफादार समर्थकों के लिए, हमें हर कदम पर समर्थन देने के लिए हम आभारी हैं।”

यहां देखें ट्वीट:

0/Post a Comment/Comments