“मैंने वढेरा से कहा कि..” प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद सूर्या ने खोला अपनी कामयाबी का राज, बताया कैसे की RCB की कुटाई

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में कल खेले गए मैच में कमाल का सूर्योदय हुआ। मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (MI vs RCB) के बीच खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने शानदार जीत दर्ज की। 200 रनों के बड़े टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई की टीम ने 6 विकेट खोकर मात्र 16.3 ओवर में ही इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। मुंबई इंडियंस की इस जीत में इस टीम सुपर स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बेहद ही अहम किरदार अदा किया है। वे आरसीबी गेंदबाजों के लिए काल बनकर आए।

सूर्यकुमार यादव बने प्लेयर ऑफ मैच

आपको बताते चलें कि कमाल की तूफ़ानी पारी के चलते सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को कल के मैच में प्लेयर ऑफ मैच का खिताब भी दिया गया। इसे पाने के बाद सूर्या बेहद खुश नजर आए। असल में उन्होंने इस मैच में मात्र 35 गेंदों में 83 रनों की घातक पारी खेलकर बैंगलोर की टीम की कमर ही तोड़ कर रख दी। इस दौरान तमाम गेंदबाजों को सूर्या ने सिर्फ कुटा है। खिताब पाने के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा कि,

“टीम के दृष्टिकोण से यह बेहद ही जरूरी है। मैं इस तरह घरेलू मुकाबले जीतकर काफी खुश भी होता हूं। मेरा मतलब है कि वे (RCB वाले) हमारे खिलाफ एक सोची समझी योजना लेकर आए हैं। उन्होंने मुझे बड़ा हिस्सा मारने का भी प्रयास किया था। बॉल की स्पीड को कम करें तथा धीमी गेंदबाजी करें।”

मैंने बढेरा से कहा- सूर्या

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा मैंने कहा कि,

“नेहाल वढेरा चलो इस तरह की गेंदों को जोर से मारो तथा इसे अंतराल में ठोकने के बाद जोर से दौड़ो। आपका अभ्यास वही होना चाहिए जो आप अक्सर मुकाबलों में करना चाहते हैं। मुझे पता है कि मेरे रन इस वक्त कहां हैं। हमारे पास एकदम खुले नेट सत्र हैं। मैं अपना खेल अच्छी तरह से जानता हूं। मैं कुछ अलग नहीं करता हूँ।”

गौरतलब है कि सूर्या ने कल के मैच में लगभग 238 के स्ट्राइक रेट से RCB के गेंदबाजों को कुटा था। इस पारी के दौरान सूर्या ने 6 छक्के और 7 बेहतरीन चौके भी जड़े।

0/Post a Comment/Comments