PBKS vs MI: दो दोस्तों के बीच आज होगी जंग, पंजाब किंग्स के सामने मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी, दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन देखें

PBKS vs MI: आईपीएल 16 में आज यानि 3 मई को डबल हेडर के तहत दो मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस (PBKS vs MI) के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों की कोशिश जीत दर्ज करने की होगी। पंजाब को पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत हासिल हुई जिससे उनके हौसले काफी बुलंद होंगे, वहीं मुंबई इंडियंस ने भी अपने पिछले मैच में शानदार जीत दर्ज की थी। ऐसे में देखना है कि आज जब ये दोनों टीमें आपस में भिड़ेंगी तो जीत किसकी होती है। आइए एक नजर डालें दोनों टीमों की आज के मैच की प्लेइंग इलेवन पर।

मोहाली में दो दिग्गज टीमों का आज सामना

पंजाब के मोहाली में आज दो दिग्गज टीमों की भिड़ंत होने वाली है। शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स की टक्कर आज उनके दोस्त और रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस से होगी। बता दें कि दोनों को उनके पिछले मुकाबलों में जीत मिली थी। अंक तालिका में दोनों टीमों की स्थिति पर गौर करें तो पंजाब किंग्स 9 मैचों में पांच जीत और चार हार सहित 10 अंक लेकर छठे स्थान पर हैं। वहीं मुंबई इंडियंस की अगर बात करें तो वह 8 मैचों में चार जीत और चार हार के साथ प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर काबिज हैं।

मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी

मुंबई इंडियंस की टीम आज जब पंजाब किंग्स के विरुद्ध उन्हीं के घर में खेलने उतरेगी तो उनका एकमात्र लक्ष्य होगा जीत हासिल कर दो अंक प्राप्त करने का। पिछले मुकाबले में उन्हें जीत हासिल हुई थी। जाहिर है वह जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगी। वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स की टीम भी अब धीरे-धीरे लय में आने लगी है। पिछले मैच में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीम को हराने में कामयाबी हासिल की थी। दोनों टीमों में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आइए एक नजर डालें दोनों टीमों की आज के मैच की प्लेइंग इलेवन पर।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

पंजाब किंग्स:

शिखर धवन (c), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जितेश शर्मा (wk), शाहरुख खान, हरमीत सिंह, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर

मुंबई इंडियंस: 

रोहित शर्मा (c), इशान किशन (wk), सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉफ, जोफ्रा आर्चर

0/Post a Comment/Comments