IPL 2023, GT vs MI: चेन्नई सुपर किंग्स से मिली हार के बाद इस खिलाड़ी को बाहर करेंगे हार्दिक पंड्या, ऐसी होगी मुंबई इंडियंस के खिलाफ प्लेइंग 11

 


गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) इस टूर्नामेंट की नम्बर वन टीम रही है, लेकिन पहले क्वालिफायर में वह चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से 15 रन से हार गई, इसलिए उसको अब मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ सेंकेड़ क्वालिफायर खेलना होगा. आईपीएल 2023 (IPL 2023) का यह मुकाबला 26 मई को यानी कल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. आइए इस लेख में गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans Playing Xi) के प्लेइंग इलेवन पर बात करते हैं.

साईं सुदर्शन रहेंगे गुजरात टाइटंस की टीम से बाहर

सलामी बल्लेबाज के जगह पर गुजरात टाइटंस की मैनेजमेंट कुछ खास बदलाव नही करेगी. एक तरफ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और दूसरी तरफ युवा सेंसेशन शुभमन गिल. तीसरे नम्बर में टूर्नामेंट के शुरूआती मैचों में साईं सुदर्शन को मौका दिया गया था.

सुदर्शन ने शानदार प्रदर्शन किया था और टीम को मैच भी जीताया था, लेकिन पहले उनको चोट लगी और उसके बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने उनकी जगह ले ली जो अब तक नही छोड़ी है.

चौथे नम्बर पर श्रीलंकाई आलराउंडर दासुन शनाका आएंगे और पांचवे नम्बर पर डेविड मिलर को मौका मिलेगा. इसके बाद विजय शंकर और राहुल तेवतिया का नम्बर आता है. गुजरात टाइटंस के पास हरफ़नमौला खिलाड़ियों की एक पूरी लिस्ट है.

ऐसी होगी गेंदबाजी यूनिट

गुजरात टाइटंस के पास बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी बेहतरीन है. टूर्नामेंट के टाॅप दो गेंदबाज गुजरात टाइटंस की टीम में हैं. एक तरफ 25 विकेट के साथ मोहम्मद शमी तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे, वहीं 24 विकेट के साथ राशिद खान स्पिन डिपार्टमेंट संभालेंगे.

इसके अलावा मोहित शर्मा भी शानदार फाॅर्म में चल रहे हैं. राशिद खान का साथ उन्ही के हमवतन नूर अहमद देंगे. कुल मिलाकर गुजरात टाइटंस के पास एक अच्छा बैंलेस है. ऐसे में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.

ऐसी हो सकती है गुजरात की संभावित प्लेइंग इलेवन

ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दासुन शनाका, डेविड मिल, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी

0/Post a Comment/Comments