IPL 2023: प्लेऑफ में पहुंचने के लिए धोनी ने चली चाल, चौके-छक्‍के लगाने वाले इस खिलाड़ी को रातों-रात दी CSK में एंट्री


IPL 2023: आईपीएल 16 में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) की कमी इस साल काफी खल रही है। सीएसके के लिए न सिर्फ वह मिडिल ओवर्स में विकेट चटकाते थे बल्कि अंतिम के ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी कर विरोधी टीम के बल्लेबाजों को चौके-छक्के लगाने से रोकते थे। गौरतलब है कि पिछले साल आईपीएल (IPL 2023) से संन्यास लेने के बाद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें गेंदबाजी कोच के रूप में साइन कर लिया। इसी बीच यह कैरिबियाई खिलाड़ी एक बार फिर क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मैट में वापसी करने जा रहे हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद एक वीडियो के जरिए दी।

शानदार रहा है सीएसके के साथ सफर

वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर और डीजे ब्रावो के नाम से मशहूर ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल (IPL 2023) में पहले तीन सीज़न के लिए इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए खेले। 2011 की आईपीएल नीलामी के दौरान उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा खरीदा गया था। वह 2022 तक इस टीम के साथ जुड़े रहे। उन्होंने टूर्नामेंट में रिकॉर्ड विकेट लेने वाले के रूप में अपना करियर समाप्त किया, 158 पारियों में 23.82 की औसत और 8.38 की इकॉनमी से 183 विकेट लिए।

इसके अलावा उन्होंने बल्ले से भी कमाल दिखाते हुए 1556 रन बनाए। बता दें कि वह सीएसके द्वारा जीते चार में से तीन खिताबी टीम के सदस्य थे। उन्होंने 2013 और 2015 में दो बार पर्पल कैप भी जीता था। उनके नाम एक टूर्नामेंट में सबसे अधिक 32 विकेट लेने का रिकॉर्ड है जिसकी बराबरी 2021 में हर्षल पटेल ने की थी।

दुबारा करने जा रहे हैं मैदान पर वापसी

ड्वेन ब्रावो एक बार फिर क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मैट में वापसी करने जा रहे हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद एक वीडियो के जरिए दी। दरअसल कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 में उनकी वापसी हो रही है। वह आगामी सीजन में त्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। इससे पहले वो सेंट किट्स एंड नेविस के लिए 2 सीजन खेले थे।  उन्होंने त्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए आखिरी बार 2021 सीजन में खेला था और ब्रावो ने अपनी टीम को जीत दिलाई थी। देखना है इस बार वह इस टीम के साथ खेलते हुए क्या कमाल दिखा पाते हैं।

0/Post a Comment/Comments