“किसी ने भी आज अच्छा नहीं…” फाइनल में मिली हार से बौखलाए हार्दिक पंड्या, धोनी को लेकर कही बड़ी बात

 


आईपीएल (IPL 2023) का 16वा सीजन गुजरात टाइटंस के लिए शनादर रहा, उन्होंने इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया। गत वर्ष की चैंपियन गुजरात ने इस बार भी प्वाइंट टेबल पर टॉप किया। गुजरात टाइटंस ने 14 मैचों में से 10 मुकाबले जीते और 20 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका पर शीर्ष पर रही। गुजरात टाइटंस ने पहला क्वालीफायर हारकर दूसरे क्वालीफायर में बेहतरीन प्रदर्शन कर जीत हासिल करी, फिर भी फाइनल मुकाबले में हार गई। इस हार के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) काफी निराश दिखाई दिए और उन्होंने कहा यह किस्मत में लिखा था।

हार के बाद बोले हार्दिक पांड्या

फाइनल मुकाबला हारने के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,“मुझे लगता है कि टीम के पास बहुत सारे बॉक्स हैं। हम बहुत दिल से खेलते हैं, जिस तरह से हम लड़ते रहे उस पर मुझे बहुत गर्व है। हमारा एक आदर्श वाक्य है “हम एक साथ जीतते हैं और साथ हारते हैं।” मैं कोई बहाना नहीं बनाऊंगा, सीएसके ने हमसे बेहतर क्रिकेट खेली हैं।”

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आगे कहा कि,“हमने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी करी हैं, विशेष तौर पर साई सुदर्शन ने। इस स्तर पर इतना अच्छा खेलना आसान नहीं है। हम अपने लड़कों का समर्थन कर रहे हैं और यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि हम उनसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हासिल करें। उनकी यही सफलता ही हम सबकी सफलता हैं।”

धोनी को लेकर खुश दिखे हार्दिक

मैच हारने के बाद भी विरोधी कप्तान एमएस धोनी को लेकर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा कि,“जिस तरह से एमएस धोनी के खिलाफ मोहित, राशिद, शमी सभी ने गेंदबाजी करी हैं। मैं उनके लिए बहुत खुश हूं, किस्मत ने यही लिखा था। अगर मेरी किस्मत में हारना लिखा था, तो मुझे यह स्वीकार हैं। अच्छे लोगों के साथ हमेशा अच्छी चीजें होती हैं और धोनी उन सबसे अच्छे लोगों में से एक हैं जिन्हें मैं जानता हूं। भगवान मुझ पर हमेशा मेहरबान रहे हैं, परंतु आज की रात उनकी थी।”

बता दें कि हार्दिक की टीम ने लगातार 2 सीजन में फाइनल मैच खेले हैं।

0/Post a Comment/Comments