19 मई को आईपीएल का 66वां मुकाबला धर्मशाला के मैदान पर आईपीएल के पहले सीजन की विजेता राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच हुआ था। दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ की आखिरी उम्मीद जिंदा रखने के लिहाज से यह मुकाबला काफी अहम था। जिसमें राजस्थान 4 विकेट से जितने में कामयाब रही थी। इस हार के बाद पंजाब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।
दिल्ली, हैदराबाद और कोलकाता के बाद पंजाब चौथी टीम हैं, जिनका लीग का सफर खत्म हो गया है। मुकाबले में राजस्थान की जीत बाद पोस्ट मैच सेरेमनी में राजस्थान के बाएं हाथ के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर से प्रजेंटर ने मैच के दौरान सैम करन से हुई बात के बारे में पूछा था, सवाल को लेकर हेटमायर ने जो बात कही उसको लेकर फैंस सोशल मीडिया पर बल्लेबाज की तारीफ़ें करते नजर आए।
मैच के दौरान सैम करन और शिमरोन हेटमायर में हुई कहा-सुनी
पंजाब से मिले 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब रही थी। पारी के दूसरे ही ओवर में राजस्थान के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जोस बटलर बिना रन बनाए रबाडा के शिकार हुए। इनके बाद मैदान पर आए देवदत्त पड़िक्कल ने यशस्वी के साथ मिलकर राजस्थान को मुकाबले में बनाए रखा था। लेकिन दोनों के आउट होने के बाद पारी के 17 वें ओवर के दौरान हेटमायर आए। वह बड़ी आक्रमकता के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे, उसी बीच पंजाब के सैम करन के साथ उनकी नोक-झोंक हो गई।
दरअसल करन की गेंद पर हेटमायर कैच आउट करार दिए गए उसको लेकर करन जश्न मनाने लगे, उसके बाद हेटमायर ने बिना समय गंवाए DRS का इस्तेमाल किया, जिसमें उनको नॉट-आउट करार दिया गया। जिसके बात सैम करन और हेटमायर में आक्रामक इशारों में कुछ कहा-सुनी हुई। यह जुबानी जंग यहां ही नहीं रुकी, हेटमायर ने सैम करन के आखिरी ओवर में चौका लगाकर उन्हें उकसाते नजर आए। हालांकि सैम करन ने हेटमायर को उसी ओवर में आउट कर इस लड़ाई का अंत किया।
इस बीच मैच के बाद पोस्ट मैच सेरेमनी में शिमरोन हेटमायर से पूछा गया कि वास्तव में सैम करन ने झगड़े के दौरान उनसे क्या कहा। हेटमायर ने समझदारी दिखते हुए घटना का जिक्र करने से मना कर दिया था। इसको लेकर फैंस हेटमायर की तारीफ करते नजर आए।
यहां देखिए हेटमायर के बयान पर फैंस के रिएक्शन
Post a Comment