शिखर धवन की खराब कप्तानी पंजाब किंग्स की टीम को ले डूबी
पंजाब किंग्स की टीम के मुकाबले में बात की जाए तो शिखर धवन ने काफी खराब कप्तानी की। शिखर धवन ने इस मुकाबले में अपनी टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह से अपने कोटे के पूरे ओवर भी नहीं करवाए। कगिसो रबाडा ने 3 ओवर की गेंदबाजी में 36 रन दिए तो अर्शदीप ने 2 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 21 रन दिए। जबकि उन्होंने 16वा 18वा और 20वां ओवर बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हरप्रीत बरार से करवाया और उन्होंने 3 ओवर की गेंदबाजी में 39 रन दे डाले। हरप्रीत बरार से शिखर धवन ने पारी का 20वां ओवर कराया और उन्होंने उस ओवर में 23 रन दिए और वही मैच हारने का कारण भी बना।
शिखर धवन की कप्तानी इस पूरे आईपीएल 2023 के दौरान बेहद खराब रही। शिखर धवन भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं लेकिन उनकी कप्तानी इस दर्जे की रही ही नहीं है की उन्हें अच्छा कप्तान कहा जाए। और आखिरकार अंत में फैंस का भी यही कहना है कि शिखर धवन की खराब कप्तानी ही पंजाब किंग्स की टीम की हार का कारण बनी।
एक टिप्पणी भेजें