“मैं खुद को श्रेय नहीं…” प्लेयर ऑफ द मैच बने डेवोन कॉनवे ने जीता करोड़ों भारतीयों का दिल, इस खिलाड़ी को बताया असली विनर

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के आखरी मैच यानि फाइनल मुकाबले में वर्तमान न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने चैन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए कमाल ही कर दिया। मैच में डकवर्थ लुईस नियम लागू होने के बाद चैन्नई के पास मैच जीतने के लिए मात्र 15 ही ओवर बचे थे। इन्हीं 15 ओवरों के बाद इतिहास रचने वाला था, जिसका साक्षी अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम बनने वाला था। लेकिन, बड़े टारगेट को प्राप्त करना इतना आसान भी नहीं था। गुजरात की खतरनाक गेंदबाजी के आगे कॉनवे और ऋतुराज ने शानदार बल्लेबाजी की।

प्लेयर ऑफ द मैच बने डेवोन कॉनवे

आपको बताते चलें कि मैच में मात्र 25 बॉल में 47 रन बनाने वाले डेवोन कॉनवे (Devon Conway) को फाइनल मैच का प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। उन्होंने यह खिताब पाने के बाद कहा कि,

हमने काफ़ी लंबे समय तक इंतजार किया और मैं काफी नर्वस भी था, परंतु रुतु और मैंने योजना बनाई कि हम इसे कैसे करेंगे। निजी तौर पर यह मेरे करियर की सबसे बड़ी जीत है।

डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने आगे कहा कि,

आईपीएल फाइनल (IPL Final) के अंदर इससे बड़ा कुछ नहीं होता। मैं माइक हसी को बहुत सारा श्रेय देना चाहूंगा। उनके साथ खेलना मुझे बहुत अच्छा लगा। मैं सिर्फ सकारात्मक इरादों के साथ बल्लेबाजी करने उतारा था। ऋतु के साथ खेलना खेलना शानदार रहा वह सच में बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं।

ऋतु के साथ साझेदारी पर बोले कॉनवे

गौरतलब है कि डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने इस पूरे सीजन में ऋतुराज गायकवाड के साथ बेहतरीन पारियाँ खेली हैं। इस साझेदारी पर उन्होंने कहा कि,

“हमारी साझेदारी ने वास्तव में अच्छा काम किया है, बाएं-दाएं संयोजन और हम एक साथ अपने खेल का आनंद लेते हैं। मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छा रहा है, यहाँ का वातावरण वास्तव में बहुत अच्छा है। खुशी है कि हम सही दिशा में जा रहे हैं और इस समूह का हिस्सा बनकर अच्छा लगा।”

बता दें कि मैच में उन्होंने 188 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 4 चौके और 2 छक्के भी जड़े। उनकी ये पारी चैन्नई के फैंस को हमेशा याद रहेगी।

0/Post a Comment/Comments