सूर्या की तारीफ में कुछ ज्यादा ही बड़ी बात कह गए हरभजन सिंह, इन दिग्गज खिलाड़ियों से भी बता दिया बेहतर

 


मुंबई इंडियंस की टीम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मात्र 31 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 66 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत कहीं ना कहीं मुंबई इंडियंस की टीम ने एक बड़े रनों के लक्ष्य का पीछा किया और जीत भी हासिल की।

इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की है और सूर्यकुमार यादव को एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल से भी बेहतर खिलाड़ी बता दिया है। हरभजन सिंह ने कहा है कि जिस तरह से सूर्यकुमार यादव डोमिनेट करते हैं उस तरह से तो एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल भी डोमिनेट नहीं कर पाते थे।

हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट पर बातचीत के दौरान कहा कि ” मैंने कभी भी इस तरह की चीज नहीं देखी थी कि आप गेंदबाजों को इस तरह से दबाव में डाल देते हैं। मैंने काफी ज्यादा क्रिकेट खेला है लेकिन मैंने पहली बार ऐसा प्लेयर देखा है जो इस तरह से डोमिनेट करता है। क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स भी खेले लेकिन वह चले गए। लेकिन इस तरह से डोमिनेट करने वाला प्लेयर मैंने नहीं देखा

0/Post a Comment/Comments