सौरव गांगुली ने शुभमन गिल का नाम लेकर कोहली को चिढ़ाया, फैंस बोले- “दोगला शब्द आपके लिए ही…”

सौरव गांगुली और विराट कोहली के बीच लड़ाई जग जाहिर है। कोहली के कप्तानी के समय गांगुली बीबीसीआई अध्यक्ष थे। उस समय से शुरू हुई ये जंग अभी तक जारी है। हाल ही में गुजरात के खिलाफ बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में कोहली और गिल ने अपनी-अपनी टीम के लिए शानदार शतकीय पारियां खेली थीं। लेकिन गांगुली ने सोशल मीडिया पर केवल गिल की तारीफ कर कोहली और उनके बीच के झगड़े को हवा दे दी है। सोशल मीडिया पर फैंस गांगुली के इस रवैये से खफा नजर आ रहे हैं और उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

सौरव गांगुली ने की गिल के शतकीय पारी की जमकर तारीफ

गुजरात के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए आईपीएल का यह सीजन अब तक शानदार रहा है। गिल ने अब तक खेले गए 14 मुकाबलों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 56.67 की गजब की औसत से 680 रन बनाए हैं। इसके साथ ही वह बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसिस के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे पायदान पर मौजूद है।

वहीं कोहली भी इस लिस्ट में 639 रन बनाकर तीसरे पायदान पर हैं। 21 मई को खेले गए मुकाबले में दोनों बल्लेबाजों ने शानदार शतकीय पारियां खेली थीं। कोहली और गिल ने इस पारी में शतक लगाकर दो लगातार मुकाबलों में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में क्रमशः तीसरे और चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।

इन दोनों से पहले यह कारनामा शिखर धवन और जोस बटलर भी कर चुके हैं। कोहली की शानदार पारी की मदद से बैंगलोर अपने अहम मुकाबले में 197 रनों का स्कोर गुजरात के सामने रख पाई थी, लेकिन गिल के शतक के दम पर गुजरात ने पांच गेंदें शेष रहते आसानी से मैच जीत लिया था।

गुजरात की इस जीत के बाद गांगुली ने गिल की तारीफ करते हुए लिखा “इस देश ने क्या बेहतरीन प्रतिभा पैदा की हैं, वाह शुभमन गिल, दो लगातार मैचों में दो शानदार शतक लगाकर टूर्नामेंट में गजब का मानक सेट किया है।’ गांगुली की तारीफ में कोहली का नाम गायब देख फैंस ने गांगुली को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

यहां देखिए वायरल पोस्ट पर फैंस के रिएक्शन

0/Post a Comment/Comments