Rohit Sharma: आईपीएल 16 में आज यानि 6 मई को दिन के पहले और मैच नंबर-49 में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) से है। चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी मुंबई इडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही और उनके तीन विकेट महज 14 के स्कोर पर गिर गए। ईशान किशन 7 और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। सोशल मीडिया पर फैंस इन दोनों बल्लेबाजों को जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं।
मुंबई इडियंस की पारी लड़खड़ाई
चेन्नई के चेपॉक यानि एमए चिदंबरम स्टेडियम में आज आईपीएल इतिहास की दो सबसे बड़ी टीमों की भिड़ंत है। एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के सामने रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) की टीम है। सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनके गेंदबाजों ने कप्तान धोनी के फैसले को सही साबित करते हुए केवल 14 रनों पर मुंबई के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। ईशान किशन 7 और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। सोशल मीडिया पर फैंस इन दोनों को खूब निशाना बना रहे हैं।
सोशल मीडिया पर फैंस जमकर बरसे
Post a Comment