वीरेंद्र सहवाग ने पृथ्वी शॉ पर किया बड़ा खुलासा, घमंडी बताते हुए मेंटल हेल्थ पर उठाया सवाल, बोले – “हम वहां करीब 6 घंटे ….”

वर्ष 2018 में भारतीय क्रिकेट टीम ने अंडर 19 विश्व कप अपने नाम किया था। उस दौरान टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ थे और उस टीम में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भी थे। दोनों आपस में अच्छे दोस्त भी हैं। लेकिन, भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) अक्सर युवा क्रिकेटरों को प्रेरणा भी देते हैं और सही नहीं करने पर फटकार भी लगाते हैं। इस बार भी उनका कुछ इसी तरह का रूप देखने को मिला है। वीरू ने अपने बयाओं के घेरे में पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल दोनों ही बल्लेबाजों के नाम लिए हैं।

सहवाग ने कही ये बात

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार क्रिकबज से बातचीत के दौरान वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने कहा कि,

“पृथ्वी शॉ ने एक बार मेरे साथ एक एड शूट किया था और उस वक्त शुभमन गिल भी वहां थे। उनमें से किसी ने भी एक भी बार क्रिकेट से जुड़ी कोई बात नहीं की। हम वहां करीब 6 घंटे रहे। यदि आप किसी से बात करना चाहते हैं तो आपको उनसे खुद कॉन्टेक्ट करना पड़ेगा।”

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने आगे कहा कि,

“सुनील गावस्कर सहवाग या चोपड़ा आपसे (पृथ्वी शॉ) बात करने का प्रयास नहीं करेंगे। आपको खुद उनसे इसके लिए अनुरोध करना होगा। अगर पृथ्वी ने ऐसा अनुरोध दिया है तो मुझे विश्वास है कि कोई होगा, वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं, इसलिए यदि आप बात भी करना चाहते हैं तो उसके लिए फिर डीसी के सीओओ से रिक्वेस्ट करिए।”

शॉ को दी ये सलाह

गौरतलब है कि वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने अपने इस बयान में पृथ्वी शॉ को एक खास सलाह भी दे डाली। उन्होंने कहा कि क्रिकेट में आप कितने भी टैलेंटेड क्यों नहीं हो जाएं। यदि आप मानसिक रूप से बढ़िया नहीं हैं, यदि आप मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं हैं या अपने दिमाग को आप ट्यून नहीं करते हैं तो आपका आखिर तक कुछ नहीं किया जा सकता है। बता दें कि आईपीएल के पूरे सीजन में खराब फॉर्म से जूझ रहे पृथ्वी शॉ ने कल के मैच में शानदार अर्धशतक जड़ कर खुद की प्रतिभा को एक बार फिर से साबित किया। जिसके बाद से मीडिया में वे चर्चा का विषय बन चुके हैं।

0/Post a Comment/Comments