डे-नाइट वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी


आईसीसी ने क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए डे-नाईट वनडे मैच की शुरुआत की थी. इसका मकसद ये था कि इससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में फैन्स स्टेडियम में पहुंचे और इस खेल लुफ्त उठाए. आज इस लेख में हम डे-नाईट वनडे में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में जानेगे.

5) क्रिस गेल- 117 छक्के

वेस्टइंडीज के विस्पोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल इस सूची में पांचवे स्थान पर हैं. गेल ने अपने करियर में 85 डे-नाईट वनडे खेले हैं, जिस दौरान उन्होंने 38.68 की औसत और 94.52 की स्ट्राइक रेट से 3056 रन बनाये हैं. गेल ने इन मैचों में कुल 117 छक्के भी लगाये हैं.

4) सनथ जयसूर्या- 129 छक्के

श्रीलंका के पूर्व महान ऑलराउंडर सनथ जयसूर्या इस सूची में चौथे स्थान पर हैं. जयसूर्या ने अपने करियर में खेले 199 डे नाईट मैचों में 36.03 की औसत और 91.39 की स्ट्राइक रेट से 6666 रन बनायें हैं, इस दौरान उन्होंने कुल 129 छक्के जड़े हैं.

3) एमएस धोनी- 138 छक्के

भारत के दिग्गज विकेटकीपर एमएस धोनी इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. धोनी ने अपने करियर में कुल 222 डे-नाईट मैच खेले हैं, जहां उन्होंने 50.74 की औसत और 86.59 की स्ट्राइक रेट से 6901 रन बनायें हैं, इस दौरान उन्होंने कुल 138 गगनचुंबी छक्के लगाये हैं.

2) रोहित शर्मा- 167 छक्के

भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा मॉडर्न युग के सबसे बड़े सिक्सर किंग हैं, ऐसे में उनका नाम इस सूची में शामिल होना लाज़मी था. रोहित ने अब तक 147 डे-नाईट वनडे खेले हैं, जिस दौरान उन्होंने 45.10 की औसत और 90.28 की औसत से 5774 रन बनायें हैं. हिटमैन ने डे-नाईट वनडे में कुल 167 छक्के जड़े हैं.

1) शाहिद अफरीदी- 206 छक्के

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले खिलाडी हैं. इसके आलावा उन्होंने डे-नाईट वनडे में भी सबसे अधिक छक्के लगाये हैं. अफरीदी ने अपने करियर में खेले 240 डे-नाईट मैचों में 206 छक्कों की मदद से कुल 4958 रन बनायें हैं.

0/Post a Comment/Comments