डेल स्टेन ने लारा को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- हमारी वजह से टूटने से बचा लारा का 400 रनों का रिकॉर्ड

 


दक्षिण अफ्रीका की टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और वेस्टइंडीज की टीम के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा दोनों इस वक्त सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के कोचिंग कैंप में मौजूद है। और दोनों के बीच काफी अच्छी जम भी रही है। इसी बीच हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने यूट्यूब चैनल में डेल स्टेन का एक बयान लिया है जिसमें डेल स्टेन ने कहा है कि हमारी यानी दक्षिण अफ़्रीका की टीम की वजह से ब्रायन लारा का इंग्लैंड के खिलाफ 2004 में एंटीगा में बनाया गया 400 रनों का रिकॉर्ड टूटने से बचा।

डेल स्टेन ने किया बड़ा दावा

दरअसल साल 2004 में ब्रायन लारा ने एंटीगा में इंग्लैंड के खिलाफ 400 रनों का पहाड़ जैसा व्यक्तिगत स्कोर बनाया था जो आज तक नहीं टूट सका है। लेकिन डेल स्टेन ने कहा है कि साल 2006 में श्रीलंका के साथ हमारा टेस्ट मैच चल रहा था जिस मुकाबले में महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा के बीच 600 से ऊपर रनों की साझेदारी हुई थी और इस मुकाबले में महेला जयवर्धने ने 374 रनों की पारी खेली थी।

डेल स्टेन ने आगे कहा कि ” हम इस मुकाबले में ड्रा याजीत के बारे में नहीं सोच रहे थे हम सिर्फ इतना सोच रहे थे कि हमें किसी भी तरह से महेला जयवर्धने को ब्रायन लारा का 400 रनों का रिकॉर्ड तोड़ने से रोकना है और चाय काल के बाद ऐसा ही हुआ। आंद्रे नेल ने माहेला जयवर्धने को 374 रनों पर रूडोल्फ के हाथों कैच आउट कराकर ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को टूटने से को बचा लिया

0/Post a Comment/Comments