“आप 40 साल के हो चुके हैं..” पूर्व भारतीय कप्तान ने दिया विवादित बयान, एमएस धोनी को IPL से संन्यास लेने की दी सलाह

Ms Dhoni : इंडियन प्रीमियर लीग में कल बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल के बीच मैच खेला गया जहां पर चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल के 27 रनो से हरा दिया । इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया । महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल करियर को लेकर इस समय पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने एक बड़ा बात कह दिया है । आप भी जानिए ऐसा क्या कह दिया कपिल देव ने …

कल दिल्ली के खिलाफ एमएस धोनी ने खेली शानदार पारी

कल चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल के बीच खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने आई थी लेकिन टीम की शुरूवात अच्छी नहीं हुई थी । लेकिन 17वे ओवर में बल्लेबाजी करने आए महेंद्र सिंह धोनी ने टीम के स्कोर को 160 के पार पहुंचा दिया । महेंद्र सिंह धोनी ने कल 9 गेंदों की अपनी पारी में 2 छक्के और 2 चौके के मदद से 20 रनो की पारी खेली । लेकिन धोनी के इतने अच्छी पारी के बाद भी कपिल देव ने महेंद्र सिंह धोनी को आईपीएल से संन्यास लेने की सलाह दे दी ।

कपिल देव ने किया धोनी के इस सीजन के प्रदर्शन की तारीफ

देखे तो इस समय सभी फैंस को लग रहा एमएस धोनी का ये आखिरी आईपीएल होगा इसी कारण हर जगह जहां चेन्नई के मैच खेले जा रहे है वहां हजारों धोनी समर्थक मैच देखने के लिए आ रहे है । महेंद्र सिंह धोनी के इस सीजन के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कपिल देव ने कहा ,

“धोनी ने खुद को एक ब्रांड के तौर पर स्थापित किया है. मैं मान सकता हूं कि आप 40 साल की उम्र में 25 साल के नहीं लग सकते. हां वैसा जोश नजर आता है, लेकिन बॉडी का मूवमेंट उस तरह का नहीं है. उनके घुटने में समस्या है, कमर में दिक्कत है, लेकिन उसके बावजूद वह गेम को काफी अच्छी तरह से कंट्रोल कर रहे हैं. धोनी की इसको लेकर जितनी सराहना की जाए वह कम है.”

धोनी को कह देना चाहिए गुड़ बाय : Kapil Dev

अगर हम कपिल देव के पूरे इस इंटरव्यू को देखे तो इसमें उन्होंने आगे भी धोनी का जिक्र किया है । हम सभी जानते है कपिल देव बहुत पहले से ही धोनी के बड़े समर्थक रहे है। इस बार कपिल देव ने उनके भविष्य के बारे में बात करते हुए कहा,

“धोनी पहले जैसा तो नहीं खेल सकते लेकिन उनमें अभी भी पहले जैसी चीज देखने को जरूर मिलती है. इस सीजन उन्होंने ऐसा अब तक करके भी दिखाया है. धोनी को अब इस सीजन के बाद आगे नहीं खेलना चाहिए, क्योंकि यदि उनके प्रदर्शन में कमी आएगी तो किसी को भी अच्छा नहीं लगेगा. उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए काफी कुछ किया है और मुझे लगता है कि अब उन्हें गुड बाय कर देना चाहिए.”

0/Post a Comment/Comments