यशस्वी सहित ये खिलाड़ी जाएंगे इंग्लैंड
बीसीसीआई द्वारा पिछले दिनों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) भारत के 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया। वहीं खबरें ऐसी आ रही हैं कि इसके अलावा भी कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड जाएंगे। दरअसल एक रिपोर्ट्स के मुताबिक यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, रुतुराज गायकवाड, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी ये वो खिलाड़ी हो सकते हैं जिन्हें स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर इंग्लैंड भेजे जाने की उम्मीद है। इन्हें इंग्लैड भेजने के पीछे का उद्देश्य है कि अगर मैच में उन 15 खिलाड़ियों में से कोई किसी कारणवश नहीं खेल पाता तो उसके स्थान पर स्टैंडबाई खिलाड़ी को टीम में जगह दी जाएगी।
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम
यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) का आईपीएल 16 बेहद लाजवाब रहा है और उन्होंने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से सबको अपना मुरीद बना लिया है। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक शानदार शतक जड़कर पूरी दुनिया में अपने कौशल का लोहा मनवाया। उन्होंने अब तक 9 मैच में 428 रन ठोके हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में फाफ डुप्लेसिस के बाद दूसरे नंबर पर हैं। इसके साथ उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी गजब का खेल दिखाया है और वहां भी रनों का अंबार लगाया है। इसी का परिणाम है कि उन्हें अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) में शामिल करने की पहल हो रही है।
दो गुटों में खिलाड़ी होंगे रवाना
आईपीएल 16 का फाइनल 28 मई को होगा जिसके तुरंत बाद 7 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का फाइनल खेला जाना है। ऐसे में खबरें कुछ ऐसी आ रही हैं कि चयनित खिलाड़ी इंग्लैंड दो गुटों में अलग-अलग जाएंगे। यानि जो चार टीमें प्लेऑफ में जाएंगी, उनको छोड़कर बाकी सभी टीमों के चुने हुए खिलाड़ी इंग्लैंड रवाना हो जाएंगे। इसके बाद जैसे जैसे टीमों के मैच खत्म होते जाएंगे, खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए रवाना होते चले जाएंगे। केवल फाइनल में भिड़ने वाली दो टीमों के खिलाड़ी सबसे आखिर में जा पाएंगे।
एक टिप्पणी भेजें