
ये है बड़ी वजह
.आपको बताते चलें कि बीसीबी और एसएलसी ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के दौरान पाकिस्तान और दूसरे देश के बीच यात्रा करने में शामिल तमाम तार्किक चुनौतियों का हवाला दिया है, जो भारत में एकदिवसीय विश्व कप से एक महीने पहले सितंबर महीने में ही खेला जाने वाला है। दोनों बोर्डों ने एक ही बात बताई है कि संयुक्त अरब अमीरात में अत्यधिक गर्मी भी एक बड़ी परेशानी है।
इस मामले को लेकर एसएलसी सचिव मोहन डी सिल्वा ने ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो को यह जानकारी दी है कि हमने एशियाई क्रिकेट परिषद को यह लिखा है कि हम हाइब्रिड मॉडल के विरुद्ध हैं। हालाँकि, एक बात और है कि अभी तक कोई आखरी निर्णय भी नहीं लिया गया है। संयुक्त अरब अमीरात यानि यूएई में उस वक्त हद से भी ज़्यादा गर्मी होती है।
आखिर क्या है हाइब्रिड मॉडल?
गौरतलब है कि हाइब्रिड मॉडल वह समाधान था जिसे पीसीबी (PCB) ने इस तथ्य के लिए प्रस्तावित किया था कि टीम इंडिया के खिलाड़ी दोनों देशों की सरकारों के बीच इस वक्त चल रहे राजनीतिक तनाव के चलते ही टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से मना कर रहा है। प्रस्तावित समाधान में टीम इंडिया अपने तमाम मैच संयुक्त अरब अमीरात में खेलेगा, शेष टूर्नामेंट के बाकी बचे हुए मैच पाकिस्तान में खेला जाएगा। बता दें कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के ग्रुप और मैचों की घोषणा भी की गई थी। जिसके बाद से ही एशिया कप की मेजबानी को लेकर चर्चा ओर तेज हो गई।
Post a Comment