वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया, रोहित-कोहली रहेंगे बाहर, रिंकू और यशस्वी को मौका!


आईपीएल 2023 की समाप्ति के बाद टीम इंडिया (Team India) को वनडे वर्ल्ड कप के मद्देनजर अफगानिस्तान के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसके बाद वेस्टइंडीज दौरे पर जाकर टीम इंडिया (Team India) 3 वनडे, तीन टी-20 और 2 टेस्ट मुकाबले खेलने वाली है.

इसके लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर नए और युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका देने की बात कही जा रही है.

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

बीसीसीआई लगातार टीम में नए और प्रभावी चेहरे को मौका देने में दिलचस्पी दिखा रही है. यही वजह है कि इस साल आईपीएल 2023 के बाद कई युवा चेहरे बीसीसीआई के सामने आ रहे हैं.

माना जा रहा है कि वेस्टइंडीज दौरे पर वर्ल्ड कप को नजर रखते हुए बीसीसीआई युवा खिलाड़ियों के खेल प्रदर्शन को आगे का काम करेगी.

ऐसे में वेस्टइंडीज दौरे पर यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा और प्रभसिमरन सिंह को मौका दिया जा सकता है. इन खिलाड़ियों ने इस सीजन बल्ले से धमाल मचाया है.

Team India की संभावित 15 सदस्यीय स्क्वाड

अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया (Team India) को वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है, जिसके लिए भारत की संभावित 15 सदस्य टीम

शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

0/Post a Comment/Comments