टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 1000 रन और 100 विकेट का डबल पूरा करने वाले 5 कप्तान, लिस्ट में एक भारतीय कप्तान


कप्तानी अपने साथ बहुत दबाव और जिम्मेदारियां लेकर आती है और, यदि आप एक ऑल-राउंडर हैं, तो आपका काम और भी कठिन हो जाता है, क्योंकि खिलाड़ी को न केवल बल्ले और गेंद दोनों के साथ अपने प्रदर्शन करना होता है, बल्कि उसे पूरी टीम से अच्छा प्रदर्शन निकलवाना होता हैं.

आज इस लेख में हम 5 ऐसे कप्तान के बारे में जानेगे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 1000+ रन और 100+ विकेट ली हैं.

5) जैसन होल्डर- वेस्टइंडीज (1620 रन और 100 विकेट)

जैसन होल्डर 1000+ रन और 100 विकेट वाले एलिट क्लब में शामिल होने वाले सबसे नए खिलाड़ी हैं. होल्डर ने इंग्लैंड के विरुद्ध तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन डॉम सिबली की विकेट लेकर ये कारनामा किया.

होल्डर ने अब तक बतौर कप्तान 35 टेस्ट मैचों में 31 की औसत से 1690 रन बनायें हैं, जिस दौरान उन्होंने 2 शतक और 6 अर्द्धशतक भी लगायें हैं. इसके आलावा वह 17 विकेट और हासिल कर लेते है तो वह वेस्टइंडीज कप्तान द्वारा सबसे अधिक विकेट का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.

4) डेनियल विटोरी- न्यूजीलैंड (1917 रन और 116 विकेट)

डेनियल विटोरी 21वीं सदी के सबसे कम उम्र के क्रिकेटरों में से एक है जो इस सम्मानित सूची में शामिल हैं. 2007 में स्टीफन फ्लेमिंग के संन्यास के बाद बाएं हाथ के ऑलराउंडर अगले 4 वर्षों में बल्ले और गेंद से धमाल मचाने के साथ-साथ कप्तान के रूप में काफी सफल साबित हुए.

32 मैचों में कप्तानी करने वाले खब्बू बल्लेबाज ने 39.2 की औसत से 1917 रन बनायें, जिस दौरान उन्होंने 4 शतक और 9 अर्द्धशतक भी लगायें. गेंदबाजी में बाएं के स्पिनर ने 33.88 की औसत से 117 विकेट हासिल किये.

3) कपिल देव – भारत (1364 रन और 111 विकेट)

ऑलराउंडर खिलाड़ियों की सूची में वर्ल्ड कप 1983 विजेता कपिल देव के बिना अधूरी हैं. कपिल ने 1983-87 के बीच 34 टेस्ट मैचों में कप्तानी की, जिस दौरान उन्होंने 31.72 की औसत से 1364 रन बनायें, इस दौरान विस्पोटक बल्लेबाज ने 3 शतक भी जड़े.

कपिल ने बतौर कप्तान खेले 34 टेस्ट मैचों में 26.35 की औसत और 5 बार पांच विकेट हॉल सहित कुल 111 विकेट भी हासिल किये.

2) इमरान खान- पाकिस्तान (2408 रन और 187 विकेट)

इमरान खान पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास के अब तक के सबसे महान ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. इमरान खान ने 1981-1992 के बीच कुल 48 टेस्ट में पाकिस्तान की कप्तानी की और वह अब भी पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास में कप्तान के रूप में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. 48 टेस्ट में, खान ने 52.34 की औसत से 2408 रन बनाए जिसमें पांच शतक भी शामिल थे.

इसके आलावा दायें हाथ के इस खिलाड़ी के नाम पाकिस्तानी खिलाड़ी द्वारा कप्तान के रूप में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है. 48  मैचों में, खान ने 20.26 के औसत से 187 विकेट की हैं.  जिसमें 12 पांच विकेट-हॉल  और चार दस-विकेट शामिल हैं.

1) गैरी सोबर्स- वेस्टइंडीज (3528 रन और 117 विकेट)

क्रिकेट इतिहास के सबसे महान खिलाड़ियों में शामिल वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी गैरी सोबर्स का नाम इस सूची में देखकर कुछ फैन्स हैरान हो सकते हैं.

वेस्टइंडीज के दिग्गज ने 1965-72 के बीच 7 साल तक टीम का नेतृत्व किया. इस दौरान उन्होंने  39 मैचों में 58.80 के औसत से 3528 रन बनाएम इसके आलावा उन्होंने 34 के औसत से 1117 विकेट भी हासिल किए.

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप हमें सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments