राशिद खान के 10 छक्कों के बाद भी गुजरात को मिली हार, MI बड़ी जीत हासिल करने से चूकी

आईपीएल (IPL 2023) के 57वें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) का आमना-सामना हुआ। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले को मुंबई इंडियंस ने 27 रनों से एकतरफा अपने नाम कर लिया है। मुंबई के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के ताबड़तोड़ शतक से टीम का स्कोर 218/5 पहुंचा इस मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम 191/8 रन बना सकी और मुकाबले को गंवा दिया।

मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और इशान किशन ने पहले 6 ओवर में 61 रन जोड़े। रोहित शर्मा ने 18 गेंदों पर 29 रन बनाये जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहे और इशान किशन ने 20 गेंदों पर 31 रन जोड़े जिसमें 4 चौके और 1 छक्के शामिल रहे। सूर्यकुमार यादव का बल्ला गुजरात के गेंदबाजों के खिलाफ जमकर चला उन्होंने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाते हुए अपना पहला आईपीएल शतक बनाया है। सूर्यकुमार यादव की 103 रनों की नाबाद पारी में 11 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। गुजरात की तरफ से राशिद खान ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 30 रन दिए और 4 बड़े विकेट अपने नाम किये।

219 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की शुरुआत बेहद खराब रही गुजरात की आधी टीम 55 रनों पर पवेलियन लौट गई। मुंबई के युवा गेंदबाज आकाश मधवाल ने ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल को पवेलियन भेजा, तो हार्दिक पांड्या को जेसन बेहरनडोर्फ ने 4 रन पर आउट किया। विजय शंकर ने 29 रनों की पारी खेली लेकिन पियूष चावला की गूगली में वह भी फंस गए। मध्यक्रम में डेविड मिलर ने 41 रनों का योगदान दिया। पारी के अंत में राशिद खान ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया। उन्होंने 32 गेंदों पर 79 नाबाद रन बनाये जिसमें 3 चौके और 10 छक्के शामिल रहे। एक समय पर गुजरात का स्कोर 103/8 था लेकिन राशिद खान ने अल्जारी जोसेफ के साथ मिलकर 88 रनों की साझेदारी टीम को बड़ी हार से बचा लिया।

0/Post a Comment/Comments