“हम गेंदबाजी से परेशान है…” SRH से मिली हार पर बौखलाए डेविड वॉर्नर ने खिलाड़ियों को लगाई फटकार, तो इस खिलाड़ी को लेकर कही बड़ी बात

David Warner: आईपीएल 2023 (IPL 2023) में दिल्ली कैपिटल्स को अपने आठवें मैच में भी सन राइजर्स हैदराबाद (DC vs SRH) के हाथों 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा। राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली के सामने 197 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसका पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम जरा सा पीछे यानि 188 रन ही बना सकी। सीजन 16 में मिली एक ओर हार के बाद दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) काफी निराश दिखे, मगर उन्होंने हार का दोषी किसी एक खिलाड़ी को नहीं माना।

हार के बाद बोले वॉर्नर

आपको बताते चलें कि हैदराबाद से मिली हार पर बात करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने कहा कि,“हम बॉल से थोड़े परेशान थे, मगर मुझे लगता है कि मिचेल मार्श ने बेहतरीन गेंदबाजी की। वह हमारे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज थे। मैच के आखिर में 9 रन से हारना बेहद ही निराशाजनक है। यह बहुत बढ़िया विकेट भी था।”

डेविड वॉर्नर (David Warner) ने आगे कहा कि,“मुझे लगता है कि दिन के अंत में जब आप दो लोगों को बेहतर शुरुआत देते हैं, तो यह काफी अहम है कि हम उनमें से एक को भुनाने का प्रयास करें और बड़ा स्कोर बनाने के लिए जरूर जाएं। यदि हम ऐसा करते तो मैच फिनिश भी होता है, मगर जब आप बीच में ही अपने विकेट खो देते हैं और कोई भी बड़ी साझेदारी सामने नहीं आती, तो यह बेहद ही मुश्किल हो जाता है।”

अक्षर को लेकर बोले वॉर्नर

गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) इस मैच में जीरो के स्कोर पर ही आउट हो गए थे। हालाँकि, उन्होंने इस पर तो कुछ नहीं कहा, मगर अक्षर पटेल को लेकर वॉर्नर ने कहा कि,

“वह अच्छे टच तथा बेहतरीन फॉर्म में हैं, मगर हमारे लिए बाएं हाथ के बैटर का ऊपर और एक का निचले क्रम पर रहना भी आवश्यक है। हम जानते थे कि उनके स्पिनरों को बाएं हाथ का बैटर बेहतर खेल पाएगा, लेकिन हमारे पास केवल मैं तथा अक्षर पटेल ही थे। हमारे पास दो लोग थे जो बड़ी पारी खेल सकते थे तथा पीछे के छोर पर अक्षर पटेल इसको संभाल लेते।”

0/Post a Comment/Comments