रहाणे की भारतीय टीम में वापसी में है महेंद्र सिंह धोनी का हाँथ, जाने रहाणे की वापसी की पूरी कहानी

इस वक्त आईपीएल का 16वा सीजन खेला जा रहा है। इस 16वे सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस वक्त पॉइंट टैली में टॉप पर चल रही है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से अजिंक्य रहाणे भी खेल रहे हैं जो अब तक इस आईपीएल में शानदार अंदाज में रन बना रहे हैं। और इसी शानदार अंदाज को देखते हुए अजिंक्य रहाणे को 7 से 11 जून के बीच ओवल के मैदान पर होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले के लिए भारत की टेस्ट टीम में भी जगह मिल गई है। लेकिन हम इस पूरी स्टोरी को विस्तार से बताने जा रहे हैं कि कैसे महेंद्र सिंह धोनी से इनपुट लिया गया कि अजिंक्य रहाणे को शामिल करना है या नहीं, इस पर कहीं ना कहीं धोनी का नाम भी सामने आ रहा है।

अहमदाबाद में हुई थी मीटिंग, कप्तान रोहित शर्मा भी थे मौजूद

आपको बता दें मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की टीम का जिस दिन मुकाबला खेला गया था उसके 1 दिन पहले अहमदाबाद में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले के लिए टीम सिलेक्शन के लिए मीटिंग हुई थी। जिसमें टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी का भी अजिंक्य रहाणे के सिलेक्शन को लेकर इनपुट लिया गया था। उसके बाद अजिंक्य रहाणे को टीम में शामिल किया गया है।

0/Post a Comment/Comments